×

Friday Motivational Quotes: अक्षय तृतीया और शुक्रवार के दिन का करें सकारात्मक विचारों के साथ स्वागत

Friday Motivational Quotes: आज का दिन बेहद शुभ है साथ ही ये इस साल का संजोग है कि शुक्रवार का दिन और अक्षय तृतीया एक साथ हैं। आइये ऐसे में इन मोटिवेशनल कोट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 10 May 2024 2:22 AM IST
Friday Motivational Quotes
X

Friday Motivational Quotes (Image Credit-Social Media)

Friday Motivational Quotes: आज का दिन बेहद शुभ है जहाँ एक तरफ आज अक्षय तृतीया का पावन त्योहार है वहीँ आज शुक्रवार भी है ऐसे में आज का दिन हर तरह से बेहद शुभ है। तो आज आपको अपने विचारों को सकारत्मक रखते हुए दिन की शुरुआत करनी होगी। वहीँ माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको मिले इसके लिए आपको उनकी आराधना और उनसे प्रार्थना करनी होगी। वहीँ उनके आशीर्वाद को सभी तक पहुंचाने और मोटिवेटेड रहने के लिए आप इन मोटिवेशनल कोट्स को सभी तक पंहुचा सकते हैं।

शुक्रवार मोटिवेशनल कोट्स (Friday Motivational Quotes)

  • जीवन में दो ही लोग असफल होते हैं। एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नहीं। दूसरे वो जो करते हैं पर सोचते नहीं।
  • जो इंसान बाप के आंसुओं की कीमत नहीं समझ सकता, उसे सारी जिंदगी रोना पड़ सकता है।
  • कोशिश ना करने की अपेक्षा कोशिश कर के हार जाना अच्छा है। कम से कम मन में यह अफ़सोस तो नहीं रहेगा कि काश मैं कोशिश कर लेता तो success हो जाता।
  • समय कहता है, मैं दोबारा नहीं आऊंगा। कौन जानता है कि मैं तुम्हें हसाऊंगा या रुलाऊंगा, जीना है तो इस पल को ही जियो। क्योंकि मैं इस पल को अगले पल तक नहीं रोक पाऊंगा।
  • वक्त भी बड़ा अच्छा खेल दिखाता है कभी हसाता है कभी रुलाता है। किस्मत को तो यू ही बदनाम किया है दुनिया ने असली खेल तो वक्त दिखाता है।
  • किसी एक पल को खास समझने से अच्छा है अपने पूरे समय को खास बनाने की कोशिश करो।
  • बचपन में देखा अच्छा वक्त लगा था जिंदगी कितनी प्यारी है फिर बुरे वक्त ने बताया ये तो ज़िंदगी का एक ही पहलू था दूसरा पहलू देखना अभी बाकी है।
  • वक्त वक्त की बात है कभी हसाता है कभी रुलाता है कभी जगाता है कभी सुलाता हैं एक यही तो है गरीब को बादशाह और बादशाह को गरीब बना देता है।
  • दूसरो के बुरे वक्त पर हसने वालो वक्त जब भी शिकार करता है हर दिशा से वार करता है।
  • वक्त ने ही तो सिखाया है कौन अपना है और कौन पराया है
  • ये बताया है खाने की कदर ना करने वाले लोगो को खाने की अहमियत क्या होती है ये सिखाया है
  • वक्त नहीं बदलता अपनो की वजह से अपने ही बदल जाते हैं वक्त की वजह से।
  • वक्त से लड़कर जो अपनी तासीर बदल देता है, वही इंसान अपनी किस्मत सवार लेता है।
  • वक्त भी उसी को राजा मानता है, जो कल पर नही अपने आज पर विश्वास रखता है।
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story