×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Astrology: क्या आप भी बात-बात पर देते हैं गाली, सुधर जाएं ! वरना ग्रह कर देंगे बर्बाद

Gaali Dene Ke Nuksan: गाली देना या अपशब्दों का इस्तेमाल करना आपके ग्रहों को भी प्रभावित कर सकता है। जी हां!

Shivani Tiwari
Published on: 26 May 2024 4:45 AM GMT (Updated on: 26 May 2024 4:46 AM GMT)
Gaali Dene Ke Nuksan
X

Gaali Dene Ke Nuksan (Photo- Social Media)

Gaali Dene Ke Nuksan: आज का जीवन बहुत अधिक बदल चुका है। जीवनशैली में इतना बदलाव आ चुका है कि बड़ों और छोटों के बीच कुछ इज्जत ही नहीं रह गई है, जरा-जरा सी बात पर लोग एक-दूसरे को मारने की धमकी देने लग जाते हैं, यहां तक कि अब तो परिवारों में भी एकता नहीं बची है। आज के दौर में सिर्फ बडे़ ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे बच्चे भी लड़ाई झगड़ा होने पर गाली देने लगते हैं, क्योंकि आज के हिसाब से गाली देना आपको कूल बनाता है, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है कि गाली देना या अपशब्दों का इस्तेमाल करना आपके ग्रहों को भी प्रभावित कर सकता है। जी हां! आइए बताते हैं कि गाली देने या भद्दे शब्दों के इस्तेमाल से कौन सा ग्रह कमजोर होता है।

गाली देने से खराब होते हैं ये ग्रह (Gaali Dene Se Kharab Hote Hai Grah)

आज के मॉर्डन जमाने में कोई भी शब्द बोलने से पहले तो इंसान के मुंह से गाली ही निकल जाती है। दिन भर में न जाने कितनी बार लोग भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। कुछ काम बनते बनते रह जाता है, तब लोगों के मुंह से गालियां निकलती हैं, ट्रैफिक में फंस गए, तो भी लोग गालियां दे रहें हैं, आज के समय में कूल दिखने के लिए लोग हर बात पर गालियां देते हैं, हालांकि बड़े बुजुर्ग हमेशा से समझाते आए हैं कि गाली या फिर अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन आज कल के बच्चों को ये बात समझ में नहीं आती, उन्हें तो लगता है कि वो बस ऐसे ही गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर रहें हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि ये गाली भरे शब्द के इस्तेमाल से उनके कुछ ग्रह कमजोर हो रहें हैं, जिसका नुकसान भी उन्हें ही झेलना पड़ता है।


हम अपने रीडर्स को बता दें कि गाली देने से आपके चार ग्रह पर इसका बहुत ही बुरा असर पड़ता है और इसकी वजह से कई बार आपके जीवन में खुशियां आते-आते रुक जाती हैं। गाली या फिर अपशब्दों का इस्तेमाल करने से जो चार ग्रह कमजोर पड़ते हैं वो हैं शनि, बुद्ध, शुक्र और बृहस्पति।

शनि ग्रह के खराब होने पर

गाली देने या फिर गंदे शब्दों के इस्तेमाल से शनि ग्रह पर इसका असर पड़ता है, शनि ग्रह के देवता है शनि भगवान। यदि शनि ग्रह कमजोर होता है तो आपके जीवन में कभी भी स्ट्रगल खत्म नहीं होगा, कुछ न कुछ नई मुसीबतें आतीं रहेंगी।

बुद्ध ग्रह के खराब होने पर

गाली देने से बुद्ध ग्रह भी कमजोर होता है और बुद्ध ग्रह के कमजोर होने का मतलब है कि इसका सीधा असर आपकी बुद्धि पर पड़ता है।

शुक्र ग्रह के खराब होने पर

यदि आप बिना मतलब हर समय मुंख से सिर्फ गाली ही निकालते हैं तो इसका असर शुक्र ग्रह पर पड़ता है, जिससे आपकी वेल्थ को खतरा हो सकता है, जी हां! आपकी सुख समृद्धि जा सकती है।

बृहस्पति ग्रह के खराब होने कर

जो व्यक्ति बहुत अधिक गाली देता है, या फिर हमेशा बुरे शब्दों का इस्तेमाल करता है, उनका बृहस्पति ग्रह भी खराब हो जाता है, बृहस्पति ग्रह का खराब होना यानी कि आपके ऊपर से भगवान की कृपा ही हट जाना होता है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story