×

Gandhi Jayanti 2023: गांधी जयंती के अवसर पर जानिए क्या थे बापू के विचार, जो देश की नई पीढ़ी के लिए हैं प्रेरणादायक!

Gandhi Jayanti 2023: हम आपके लिए बापू के जन्मदिन पर कुछ ऐसे विचार लेकर आये हैं जिन्हे आप लोगों के बीच प्रस्तुत कर सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 30 Sept 2023 7:29 AM IST
Gandhi Jayanti 2023
X

Gandhi Jayanti 2023 (Image Credit-Social Media)

Gandhi Jayanti 2023Gandhi Jayanti 2023: 2 अक्टूबर को मोहनदास करमचंद गांधी, जिन्हें महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है, के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला एक राष्ट्रीय पर्व है। 2 अक्टूबर, 1869 को पोरबंदर, गुजरात में जन्मे महात्मा गाँधी ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्होंने अहिंसावादी नीति अपनाते हुए ब्रिटिश सरकार को देश से बाहर निकालने में अग्रणी भूमिका निभाई। कई स्वतंत्रता सेनानियों को उन्होंने प्रेरित भी किया। उनके द्वारा चलाये गए आंदोलनों ने देश में क्रांति की लहर को और भी ज़्यादा भड़काया। जिसने गोरों को डरा दिया और अंत में 15 अगस्त सन 1947 को देश आज़ाद हुआ। बापू के जन्मदिवस को स्कूलों, कार्यालयों आदि में मनाया जाता है साथ ही बच्चे इसपर भाषण, निबंध या अपने विचारों को साझा करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए बापू के जन्मदिन पर कुछ ऐसे ही विचार लेकर आये हैं जिन्हे आप लोगों के बीच प्रस्तुत कर सकते हैं।

महात्मा गाँधी की प्रेरणादायक बातें

  • गांधी जयंती पर हम आपके लिए महात्मा गाँधी द्वारा कही कुछ प्रेरणादायक बातों को लेकर आये हैं जो नई पीढ़ी को काफी प्रेरित करेगी।
  • व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वो जो सोचता है, वो बन जाता है।
  • कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है। क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है।
  • ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है। ये अदम्य इच्छाशक्ति से आती है।
  • धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है।
  • गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में।
  • आप जो करते हैं वो नगण्य होगा, लेकिन आपके लिए वो करना बहुत अहम है।
  • हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं, इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा।
  • किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं।
  • कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है,ये तो बहादुर की निशानी है।
  • बापू ने कहा कि स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी।


Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story