×

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Messages: गणेश चतुर्थी पर बप्पा करेंगे आपकी सभी मनोकामना पूरी, भेजिए शुभकामना सन्देश

Ganesh Chaturthi 2023: यहां कुछ बेहतरीन ग्रीटिंग डिज़ाइन और शुभकामनाओं की एक लंबी सूची है जिसे आप गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 24 Sept 2023 8:03 AM IST
Ganesh Chaturthi 2023
X

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes Messages: गणेश चतुर्थी हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है जो भगवान गणेश का सम्मान करने का एक अवसर है। आमतौर पर, इस समय मिट्टी की गणेश मूर्तियाँ बनाई जाती हैं और उनकी पूजा की जाती है, और फिर जुलूस और उत्सव होते हैं। 19 सितंबर से 28 सितंबर तक भगवान गणेश के सम्मान में 10 दिवसीय उत्सव गणेश चतुर्थी मनाया जाता है। ये त्योहार भगवान गणेश के जन्म का सम्मान करता है। षोडशोपचार पूजा, जिसमें सभी सोलह अनुष्ठान शामिल हैं, भगवान गणेश के सम्मान में जबरदस्त भक्ति के साथ की जाती है। वहीँ अगर आप इस अवसर पर अपने परिवार वालों को गणेश उत्सव पर आने के लिए सन्देश भेजना चाहते हैं तो यहाँ कुछ शुभकामना सन्देश दिए गए हैं।

गणेश चतुर्थी शुभकामना सन्देश

यहां कुछ बेहतरीन ग्रीटिंग डिज़ाइन और शुभकामनाओं की एक लंबी सूची है जिसे आप गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

हे विघ्नहर्ता जगत का कल्याण करो।

आप सबको गणेश चतुर्थी के

पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामना

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं

सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं

जो भी जाता हैं गणेश के द्वार

कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं

भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप पर हर दम।

हर कार्य में सफलता मिले।

जीवन में न आये कोई गम।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

चलो खुशियों का जाम हो जाए,

लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाएं,

खुशियां बाँट के हर जगह,

आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

विघ्नहर्ता मंगलकारी

रिद्धि- सिद्द्धी के हो तुम स्वामी

गौरी तान्या, शिव शंकर प्यारे

प्रथम पूज्य हमारे गणराज दुलारे ।

एक नई शुरुआत कराओ भगवन

पीड़ा , कुंठा, हताशा

निराशा मिटाओ प्रभु

आशा का एक दीप जलाओ

पथ प्रदर्शन कराओ प्रभु |

हम सबने गणेशजी के दर्शन कर लिए

लेकिन गणेशजी हमारे दर्शन लेते समय

उलझन में आए होंगे, क्योंकि हम सबने

अपने चेहरे पे डर के वजह से मास्क पेहनेते

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिन काम ना सरे, अरज सुन मेरी।

रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं


ऐ विघ्नहर्ता है बप्पा विघ्नहर्ता

सहस्त्र भक्त जन का

तू एक कर्ता-धर्ता

है द्वेष मुक्त मन वो

तू जिसमे वास करता

इसी लिए तो सबसे पहले

बोले बप्पा मोर्या रे

ऐ विघ्नहर्ता

है बप्पा विघ्नहर्ता

तिलक तेरा है माथे पे

जिसके भी निखरता

वो करम की कसौटी

पे है खरा उतरता

इसीलिए तो सबसे पहले

बोले बप्पा मोरिया रे

. चलो खुशियों का जाम हो जाए,

लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाएं,

खुशियां बाँट के हर जगह,

आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story