×

Ganesh Chaturthi Upay 2024: गणेश चतुर्थी पर करें कुछ ख़ास उपाय, गणपति बाप्पा पूरी करेंगे सभी मनोकामना

Ganesh Chaturthi Upay 2024: आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आप गणेश चतुर्थी पर करते हैं तो आपको गणपति बाप्पा की विशेष कृपा तो प्राप्त होती ही है साथ ही जीवन में धन वैभव भी आता है।

Network
Newstrack Network
Published on: 28 Aug 2024 2:06 PM IST
Ganesh Chaturthi 2024
X

Ganesh Chaturthi 2024 (Image Credit-Social Media)

Ganesh Chaturthi 2024: इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितम्बर को मनाई जाएगी। ऐसे में अपने घर में सुख समृद्धि लाने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं। ये उत्सव 10 दिनों तक चलता है। जब देश भर में इस त्योहार की धूम रहती है। लोग अपने में जहाँ गणेश स्थापना करते हैं वहीँ जगह जगह पंडाल भी सजाये जाते हैं। इस त्यौहार को विशेष रूप से महाराष्ट्र, गुजरात और इससे जुड़े अन्य राज्यों में मनाया जाता है। आइये जानते हैं कि आप इस अवसर पर क्या उपाय करें जो आपके जीवन में सुख समृद्धि लेकर आएगा।

गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार हर साल अनंत चौदस तक भगवान गणेश की पूजा, अर्चना का समय होता है। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि इस समय अगर साधक कुछ विशेष उपाय करते हैं तो उन्हें उनके कष्टों से छुटकारा मिलता है और साथ ही घर में धन सम्पदा भी आती है। आइये एक नज़र डालते हैं इन उपायों पर।

ऐसे करें भगवान् गणेश का अभिषेक

अगर आप भगवान् गणेश का आशीर्वाद चाहते हैं और साथ ही चाहते हैं कि उनकी कृपा आपके ऊपर बनी रहे तो आप इन उपायों को अपना सकते हैं। इतना ही नहीं आपको आपने जीवन में सफलता भी प्राप्त होगी। ऐसे में गणेश चतुर्थी पर भगवान् गणेश का अभिषेक ज़रूर करें। इसके बाद भक्त गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें तो ये बेहद फलदाई होता है।

गणेश यंत्र की करें स्थापना

गणेश चतुर्थी पर आप गणेश यंत्र की स्थापना कर सकते हैं। इससे आपको भगवान् गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होगी। ऐसी भी मान्यता है कि गणेश यंत्र काफी चमत्कारी होता है। कहते हैं कि घर में गणेश भगवान् की स्थापना करते समय इस यंत्र की भी पूजा की जाये तो आपके घर में कभी भी नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं कर पायेगी।

गुड़ व घी का लगाएं भोग

अगर आपके जीवन में धन संपत्ति की समस्या है तो आप इस गणेश चतुर्थी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद शुद्ध देसी घी और गुड़ का भोग भगवान् गणेश को लगाएं। उसके बाद इस भोग को गाय को खिला दीजिये। इससे आपके जीवन में धन संपत्ति आएगी।

गुड़ की गोलियां करें भगवान् गणेश को अर्पित

अगर आपकी कोई ऐसी कामना है जो पूरी नहीं हो रही है तो आप गणेश चतुर्थी के दिन भगवान् गणेश के मंदिर जाकर गुड़ की 21 गोलियां और दूर्वा गणपति बाप्पा को अर्पित कर दें। इस उपाय से आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।

मालपुए का लगाएं भोग

अगर आपका विवाह नहीं हो रहा या किसी तरह की इसमें अड़चन आ रही है तो गणेश चतुर्थी के दिन आप व्रत करें साथ ही गणपति बाप्पा को मालपुए का भोग लगाएं। इससे आपके विवाह के जल्द संयोग बनने लगेंगे। साथ ही इस दिन गणेश भगवान् को पीली मिठाई का भी आप भोग लगा सकते हैं। आप हर बुधवार ऐसा करें।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story