TRENDING TAGS :
Room Freshner: घर पर चुटकियों में बनाएं मार्केट से भी अच्छा रूम फ्रेशनर
Homemade Room Freshener: आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर पर ही रूम फ्रेशनर कैसे बना सकते हैं।
Homemade Room Freshener: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को सबसे ज्यादा सुकून कहीं मिलता है तो वो है उनका घर। वहीं यदि घर साफ सुथरा नहीं रहता, तो पूरा मूड खराब हो जाता है। घर यदि थोड़ा बहुत गंदा हो तो भी चल जाता है, लेकिन यदि घर में घुसते ही बदबू आने लगे, या अजीब से महक आने लगे तो पक्का पूरे मूड का सत्यानाश हो जाता है, क्योंकि जब एक हेक्टिक दिन के बाद व्यक्ति घर आता है तो उसे अच्छा माहौल चाहिए होता है, ताकि वह पॉजिटिव फील करें। वैसे घर को सुगंधित रखने के लिए मार्केट में कई तरह के रूम फ्रेशनर मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर पर ही रूम फ्रेशनर कैसे बना सकते हैं। आइए फिर शुरू करते हैं।
घर पर बनाएं बेहतरीन रूम फ्रेशनर (Ghar Par Banaye Room Freshener)
जैसा कि हमने आपको बताया कि बाजारों में कई तरह के रूम फ्रेशनर आते हैं, जिनकी महक भी काफी अच्छी होती है, लेकिन इनके साथ समस्या ये होती है कि ये केमिकल युक्त होते हैं, यदि घर में बच्चे हैं तो ये रूम फ्रेशनर उन्हें नुकसान भी पहुंचा सकते हैं, यही नहीं कई बार बड़े लोगों को भी इन रूम फ्रेशनर से एलर्जी हो सकती है। ऐसे में यदि घर पर बनाए गए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया जाए तो इससे किसी को कोई भी खतरा नहीं रहेगा और घर भी महकता रहेगा, बस इसके लिए आपको थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी।
रूम फ्रेशनर बनाने की विधि (Homemade Room Freshener Recipe)
रूम फ्रेशनर बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी उबलने के लिए रख दीजिए। जब पानी अच्छे से उबल जाए तो उसमें नींबू के ढेर सारे टुकड़े कट करके डाल दीजिए, फिर उसमें संतरे के टुकड़े, वेनिला एसेंस, दाल चीनी और ढेर सारी लौंग भी मिला दीजिए, इन सबको काफी देर तक उबालना है, जब पानी अच्छे से उबल जाए तो इसे छान लें और फिर पानी को घर के सिंक, किचन एरिया के साथ अन्य जगहों पर थोड़ा-थोड़ा डाल दें, इससे आपका पूरा घर महकने लगेगा। घर पर बनाए गए इस रूम फ्रेशनर की महक कमाल की होती है, यकीनन आपके घर पर जो भी मेहमान आयेंगे, आपसे पूछें बिना रह नहीं पायेंगे कि आपने कौन सा रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया है। जी हां! आज ही इस विधि से रूम फ्रेशनर बनाइए और अपने घर को महकाइए।