TRENDING TAGS :
Homemade Soap: मार्केट के सोप से हो रही एलर्जी, बनाएं ये होममेड साबुन, स्किन होगी सॉफ्ट और ग्लोइंग
Homemade Soap: आइए आपको विस्तार से घर पर साबुन बनाने की विधि बताते हैं।
Homemade Soap: आज के दौर में मार्केट में सैकड़ों तरह के साबुन मौजूद हैं, सिर्फ साबुन ही नहीं, बल्कि तरह-तरह के बॉडी वाश भी आने लगे हैं, ऐसे में किसी एक साबुन का चुनाव करना लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है, कई बार तो किसी साबुन या बॉडी वाश के इस्तेमाल से लोगों को स्किन एलर्जी भी हो जाती है, ऐसे में इतने तरह के साबुन को तो स्किन पर ट्राई नहीं किया जा सकता, क्योंकि लगभग मार्केट में मिलने वाले सभी सोप केमिकल युक्त ही होते हैं। यदि आप इन केमिकल युक्त सोप से खुद को बचाना चाहते हैं और अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको घर पर ही नेचुरल तरीके से साबुन बना लेना चाहिए, जिसका इस्तेमाल आप टेंशन फ्री होकर कर सकते हैं। इससे सिर्फ आपनी त्वचा मुलायम ही नहीं होगी, बल्कि चमकदार भी हो जायेगी। आइए फिर बिना देर किए, आपको बताते हैं कि घर पर आप एकदम नेचुरल साबुन कैसे बना सकते हैं।
घर पर बनाए नेचुरल सोप
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि बाजारों में ना जाने कितने तरह के साबुन मौजूद हैं, इन साबुनों में महक तो खूब होती है, जो आपको बड़ी ही आसानी से अट्रैक्ट कर लेती है, लेकिन जब बात स्किन को साफ करने की आती है तो ये फुस्स हो जाते हैं। कुछ साबुन तो ऐसे होते हैं जो स्किन को बेजान कर देते हैं, कुछ तो स्किन पर रिएक्शन भी कर देते हैं, लेकिन अब आप घर पर अपने अनुसार साबुन तैयार कर सकते हैं। जी हां! आइए आपको विस्तार से घर पर साबुन बनाने की विधि बताते हैं।
साबुन बनाने की विधि
नेचुरल तरीके से घर पर साबुन बनाने के लिए सबसे पहले आपको दो बड़ा चम्मच मसूर की दाल और दो बड़ा चम्मच चावल लेना है। चावल और दाल को अच्छे से धुल लेना है।
अब चावल और दाल को एक साथ बाउल में रखना है, फिर इसमें करीब आधा कप दूध डालना है। फिर इसे 3 घंटे तक दूध में ही भिगोकर रख देना है।
3 घंटे बाद दूध में भिगोकर रखने से चावल और मसूर दाल अच्छे से सॉफ्ट हो चुका होगा, अब इसे मिक्सी में अच्छे से ग्राइंड कर लेना है। ध्यान रहे कि पेस्ट एकदम स्मूथ हो।
वहीं अब आपको कोई भी एक सोप लेना है, यदि आप पीयर्स लेती हैं तो ज्यादा अच्छा रहेगा। पीयर्स को छोटे छोटे टुकडों में कट करना है और अब उसे पानी की तरह पिघला देना है।
जब आपका सोप अच्छे से मेल्ट हो जाए, तो उसमें मसूर दाल और चावल का स्मूथ पेस्ट ऐड कर देना है। साथ ही एक विटामिन ई की कैप्सूल भी डाल देना है। इस तरह से आपका सोप बनाने वाला पेस्ट पूरी तरह तैयार हो चुका है, अब आपको एक आखिरी प्रोसेज करना है।
अब आपको एक सोप बाउल लेना है और इस मिक्सचर को उसी में डालकर फ्रिजर में रख देना है। करीना 7 से 8 घंटे के बाद आप अपना फ्रिजर ओपन करके देखें, आपका नेचुरल तरह से बनाया हुआ सोप तैयार हो चुका है। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे यकीनन आपकी त्वचा सॉफ्ट और स्मूथ होने के साथ ही ग्लोइंग हो जायेगी।