TRENDING TAGS :
जियोनी ए 1 ने रच दिया इतिहास, 10 दिनों में 150 करोड़ का ऑर्डर
मुंबई : चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जियोनी का दावा है, कि जियोनी ए1 स्मार्टफोन को 10 दिनों में 150 करोड़ के आर्डर मिले हैं और कुल 74,682 प्रीबुकिंग मिली है। ए1 की प्रीबुकिंग 31 मार्च से 9 अप्रैल तक थी।
ये भी देखें : चीनी मिल घोटाला: योगी के आदेश पर माया सरकार में हुए 800 करोड़ के घोटाले की जांच शुरू
प्रीबुकिंग में ग्राहकों को दो साल की वारंटी, जेबीएल हेडफोन या स्विस मिलिट्री ब्ल्यूटूथ स्पीकर भी दिए गए थे। जियोनी इंडिया के अधिकारी अरविन्द आर. वोहरा ने कहा प्रीबुकिग का यह आकंड़ा 8,000-25,000 रुपये की रेंज की किसी भी फोन से अधिक है। यह फोन एडवांस सेल्फी क्षमता और लंबी बैटरी लाइफ से युक्त है।
उन्होंने बताया फोन की कीमत 19,999 है। 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है। इसके साथ ही 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले राउंड ऑफ ग्लास के साथ मिलता है। 2 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर पी10 हेलियोस प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।