×

जियोनी ए 1 ने रच दिया इतिहास, 10 दिनों में 150 करोड़ का ऑर्डर

Rishi
Published on: 11 April 2017 6:06 PM IST
जियोनी ए 1 ने रच दिया इतिहास, 10 दिनों में 150 करोड़ का ऑर्डर
X

मुंबई : चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जियोनी का दावा है, कि जियोनी ए1 स्मार्टफोन को 10 दिनों में 150 करोड़ के आर्डर मिले हैं और कुल 74,682 प्रीबुकिंग मिली है। ए1 की प्रीबुकिंग 31 मार्च से 9 अप्रैल तक थी।

ये भी देखें : चीनी मिल घोटाला: योगी के आदेश पर माया सरकार में हुए 800 करोड़ के घोटाले की जांच शुरू

प्रीबुकिंग में ग्राहकों को दो साल की वारंटी, जेबीएल हेडफोन या स्विस मिलिट्री ब्ल्यूटूथ स्पीकर भी दिए गए थे। जियोनी इंडिया के अधिकारी अरविन्द आर. वोहरा ने कहा प्रीबुकिग का यह आकंड़ा 8,000-25,000 रुपये की रेंज की किसी भी फोन से अधिक है। यह फोन एडवांस सेल्फी क्षमता और लंबी बैटरी लाइफ से युक्त है।

उन्होंने बताया फोन की कीमत 19,999 है। 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है। इसके साथ ही 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले राउंड ऑफ ग्लास के साथ मिलता है। 2 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर पी10 हेलियोस प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story