×

मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद वायदा कारोबार में सोना 41 रुपये गिरा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में , अप्रैल माह में डिलिवरी वाला सोना 41 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत लुढ़क कर 31,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 4,663 लॉट का कारोबार हुआ।

SK Gautam
Published on: 28 March 2019 3:32 PM IST
मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद वायदा कारोबार में सोना 41 रुपये गिरा
X

नयी दिल्ली:मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद सटोरियों के सौदे घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोना 41 रुपये गिरकर 31,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में , अप्रैल माह में डिलिवरी वाला सोना 41 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत लुढ़क कर 31,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 4,663 लॉट का कारोबार हुआ।

ये भी देखें:महिंद्रा कम्पनी ने, अप्रैल से अपने वाहनों के दाम में वृद्धि करने का किया फैसला

इसी प्रकार , जून डिलिवरी वाला सोना 48 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 32,227 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 172 लॉट का कारोबार हुआ।

ये भी देखें: इन संस्थानों में निकली वैकेंसी, शीघ्र करें आवेदन

बाजार सूत्रों ने कहा कि सटोरियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में नरमी आई।

वैश्विक स्तर पर , सिंगापुर में सोना 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1,310.91 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story