×

Tomato Tips: इस काम भी आ सकता है टमाटर, नहीं जाते होंगे आप

Tomato Tips: क्या आप जानते हैं कि टमाटर का इस्तेमाल जलने पर भी किया जा सकता है, जी हां!

Shivani Tiwari
Published on: 2 Jun 2024 9:00 AM IST (Updated on: 2 Jun 2024 9:01 AM IST)
Benefits Of Tomato
X

Benefits Of Tomato (Photo- Social Media)

Tamatar Ke Labh: टमाटर का इस्तेमाल सभी घरों में होता है, सब्ज़ी बनानी हो, दाल हो या कोई भी डिश बनानी हो, टेस्ट बढ़ाने का लिए टमाटर का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। टमाटर सिर्फ खाने का टेस्ट ही नहीं बढ़ाता, बल्कि यह हमारे सेहत के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है, इसके अलावा टमाटर का इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए भी किया जाता है। आप सभी ने अब तक टमाटर का इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट और खाने में किया होगा, लेकिन आज हम बताने जा रहें हैं कि टमाटर का इस्तेमाल और किसमें किया जा सकता है।

टमाटर का रहस्यमयी लाभ (Benefits Of Tomato)

टमाटर खाने से अनेकों फायदे होते हैं, वहीं कहा जाता है कि यदि टमाटर को फेस पर रगड़ा जाए तो इससे स्किन अच्छी रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टमाटर का इस्तेमाल जलने पर भी किया जा सकता है, जी हां! खाना बनाते वक्त अक्सर ही महिलाओं का हाथ जल जाता है, कभी आग से या कभी गर्म बर्तन से, ऐसे में उस जगह पर भी टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।


जब कभी भी आपका हाथ जल जाए, उस वक्त टमाटर को काटकर जले हुए जगह पर रगड़ना है, ऐसा करने से आपको दर्द भी नहीं होगा और तुरंत आराम भी मिल जायेगा। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि टमाटर की तासीर ठंडी होती है, जले हुए जगह पर टमाटर लगाने से दाग धब्बे से नहीं पढ़ेंगे। तो अब से टमाटर के इस रहस्यमयी लाभ को आप भी याद कर लें, क्योंकि ये नुस्खा आपके बहुत काम का है।

टमाटर खाने के फायदे (Tamatar Ke Fayde)

जैसा कि हमने आपको बताया कि टमाटर हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, टमाटर का सेवन शरीर की कई बीमारियों की छुट्टी भी कर सकता है। टमाटर का सेवन रोजाना करने से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। टमाटर का सूप हार्ट के लिए बहुत ही हेल्दी होता है, टमाटर खाने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story