×

Bhagwat Geeta Quotes: श्री कृष्ण कहते हैं हर प्राणी के जीवन में परीक्षा का समय आता है, इसका अर्थ यह नहीं कि निराश हुआ जाए

Bhagwat Geeta Quotes: गीता हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण ग्रन्थ हैं वहीँ इसमें लिखी बातें भी लोगों के लिए काफी मायने रखतीं हैं। News URL /lifestyle/bhagwat-geeta-quotes-thoughts-messages-sandesh-shri-krishna-gyan-updesh-vichaar-whatsapp-status-in-hindi-465079

Shweta Srivastava
Published on: 5 Sept 2024 6:46 AM IST
Bhagwat Geeta Quotes
X

Bhagwat Geeta Quotes (Image Credit-Social Media)

Bhagwat Geeta Quotes: भगवत गीता में श्री कृष्ण कहते हैं कि मनुष्य को अपने लिए खुद प्रयासरत होना चाहिए और किसी के भरोसे नहीं बैठना चाहिए क्योंकि जीवन बेहद अनमोल है और उसके लिए हमें स्वयं ही प्रयास करना चाहिए अगर आप भी जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं और सफलता पाना चाहते हैं तो यहाँ दिए गए मार्ग पर चलिए। ऐसे में आइये एक नज़र डालते हैं भगवत गीता के अनमोल विचारों पर।

भगवत गीता कोट्स (Bhagwat Geeta Quotes)

  • मोह बंधन ही मानव को पथ से भटकाते हैं, सफलता के लिए सद्मार्ग पर चलना अनिवार्य है।
  • “योगियों की भांति ही ध्यान केंद्रित करना सीखें, जहाँ स्वार्थ का कोई स्थान न हो।”
  • “मनुष्य जैसा लेता है आहार, वैसे ही बन जाते हैं उसके विचार।”
  • “सफलता उसी व्यक्ति को मिलती हैं, जिसका स्वयं की इन्द्रियों पर बस हो।”
  • “यदि परिस्थितियां आपके हक़ में नहीं है, तो विश्वास कीजिए कुछ बेहतर आपकी तलाश में है।”
  • “हर प्राणी के जीवन में परीक्षा का समय आता है, इसका अर्थ यह नहीं कि निराश हुआ जाए।”
  • “दूसरे की कामयाबी से जलना क्यों है, आपका परिश्रम ही आपको सफल बनाता है।”
  • “जीत हो या हार दोनों का सम्मान करना सीखें, क्योंकि दोनों में ही ईश्वर की इच्छा होती है।”
  • ”मन की परेशानी या समय की हैरानी का एक ही हल है कि आप अपने सवालों के जवाबों के पीछे ऐसे पड़ जाए, जैसे आप एक हठयोगी हो।”
  • अपने ही कुल के नाश से सनातन कुलधर्म नष्ट हो जाते हैं, कुलधर्म के नाश हो जाने पर सम्पूर्ण कुल में केवल पाप ही फैलता है।
  • जितना ज्यादा हो सके सुनो और जितना हो सके उतना काम बोलो
  • इस लिए शयद भगवान ने हमे दो कान और एक ही मुंह दिया है ।
  • माफ बार-बार कीजिए लेकिन बिश्वस सिर्फ एक बार कीजिए,
  • जिंदगी में कभी भी किसी को इतना महत्व मत दो कि वह
  • तुम्हारे चेहरे से मुस्कान ही छिन ले ।
  • अपने जीवन कि समस्याएं किसी के साथ साझा मत कीजिए क्योंकि 80% लोगों को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता बाकी 20% लोग खुश होंगे कि आपके जीवन में यह समस्यएं है ।
  • कामयाबी तो सिर्फ वही हासिल करता है जो वक्त और हालातों पर रोया नहीं करते ।
  • कुछ भी स्थाई नहीं है अपने आप को अधिक तनाव ना दे क्योंकि स्थिति चाहे कितनी भी खराब हो यह बदल जाएगी वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है, लोग भी, रास्ते भी, एहसास भी और कभी हम खुद भी ।
  • जहा लगे की हमारी वजह से दूसरों को तकलीफ हो रही है वहा से हट जाना बेहतर है गलतियों में वह ताकत होती है जो आपको पहले से बेहतर बना सके छल कपट और पाप उतना ही करना जितना आप भुगत सको, क्योंकि कुदरत किसी को नहीं छोड़ता सबका हिसाब जमीन पर ही होता है ।
  • अगर आपका कोई दुश्मन नहीं है तो इसका मतलब आप उन जगहों पर भी खामोस थे जहा सत्य बोलना बहुत जरूरी था।


Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story