×

Hair Care: इस जूस को पीने से जल्दी लंबे होते हैं बाल, Hair Fall रोकने में भी है मददगार

Hair Care With Aloe vera Juice: एलोवेरा जूस न सिर्फ बाल बढ़ने में मदद करता है बल्कि इसके इस्तेमाल (aloe vera juice) से हेयर फॉल भी रोका जा सकता है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ashiki
Published on: 5 Sep 2021 10:42 AM GMT
Hair Care
X

कॉन्सेप्ट इमेज

Hair Care: लंबे बाल हर लड़की की चाहत होती है। इसके लिए वो तरह-तरह की चीजें अपनाती हैं। अगर आपने हेयर ग्रोथ वाले शैंपू से लेकर आयल तक ट्राई कर लिया है और आपको बेहतर परिणाम नहीं दिखा तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक जूस के बारे में जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप बालों को लंबा करने के लिए एलोवेरा जूस का सेवन करें।

एलोवेरा जूस न सिर्फ बाल बढ़ने में मदद करता है बल्कि इसके इस्तेमाल (aloe vera juice) से हेयर फॉल भी रोका जा सकता है। आप आसान रेसिपी से घर में ही एलोवेरा जूस (aloe vera juice recipe) बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि घर पर एलोवेरा जूस बनाने की रेसिपी क्या है?


बाल लंबे करने के लिए कैसे बनाएं एलोवेरा जूस (Aloe vera juice recipe)

-सबसे पहले पौधे से एलोवेरा की दो ताजा पत्तियां तोड़ लें।

-इन पत्तियों को छीलकर अंदर मौजूद एलोवेरा जेल (Aloe vera Gel) निकाल लें।

-आपको 1 गिलास जूस बनाने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत होगी।

-अब मिक्सर में सेब, केला, गाजर या टमाटर में से किसी भी मनपसंद फल के साथ दो चम्मच एलोवेरा जेल (aloe vera gel) डालें।

-इन दोनों सामग्रियों को मिक्सी में पेस्ट बना लें। जरूरतानुसार पानी डाला जा सकता है।

-आपका जूस तैयार है। एलोवेरा जूस न सिर्फ बालों के लिए बल्कि स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल के कुछ दिन बाद से ही आपको फर्क दिखने लगेगा।

-ध्यान रहे- एलोवेरा जूस में दूध का इस्तेमाल नहीं करें।

हेयर फॉल रोकने के लिए बालों में लगाएं एलोवेरा जूस

बालों में लगाने के लिए एलोवेरा जूस बनाने के लिए आप दो चम्मच एलोवेरा जेल (aloe vera gel) को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें और छलनी की मदद से छान लें। अब इस एलोवेरा जूस को तेल की तरह बालों की जड़ों में लगाएं। करीब 20 मिनट तक बाल बांधे रखें और फिर साफ सामान्य पानी से बाल धो लें।

Ashiki

Ashiki

Next Story