TRENDING TAGS :
Hair Fall Tips: सर्दियों में टूट रहे हैं बाल, तो ऐसे रखे अपने बालों का ध्यान
Hair Fall Tips :सर्दियों में रूसी या डैंड्रफ होना एक आम बात है, लेकिन डैंड्रफ की वजह से होने वाली खुजली हमारे बालों को कमजोर बना देती है।
Hair Fall Tips : सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में जितना हम अपने स्किनों का ध्यान रखते हैं उतना ही हमें अपने बालों का भी ध्यान रखना चाहिए। सर्दियों में बाल (bal tootne ke karan) काफी रूखे हो जाते हैं जिसकी वजह से काफी ज्यादा टूटने लगते हैं। ऐसे में हमे अपने बालों की देखरेख काफी ज्यादा करनी चाहिए।
सर्दियों में रूसी या डैंड्रफ होना एक आम बात है, लेकिन डैंड्रफ की वजह से होने वाली खुजली हमारे बालों को कमजोर बना देती है जिसकी वजह से बाल काफी ज्यादा टूटने लगते हैं।
क्यों होता है बालों में डैंड्रफ (baal mein dandruff kyon hota hai)
नियमित रूप से बाल को न धोने की वजह से बाल गंदे हो जाते हैं साथ ही चिपचिपे भी हो जाते हैं जिसकी वजह से त्वचा रूखी हो जाती है और हमारे बालों में डैंड्रफ हो जाते हैं। बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए लड़कियां पार्लर जाकर हेयर स्पा करवाती हैं लेकिन बार-बार हेयर स्पा कराना काफी महंगा साबित हो सकता है। बार-बार हेयर स्पा कराने से बालों के जड़ कमजोर हो जाते हैं, जिससे बालों को काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप घर में ही अपने बालों की देखरेख करें आइए जानते हैं कि सर्दियों में हम अपने बालों की देखरेख किस तरह से कर सकते हैं।
एलोवेरा से कम टूटेंगे बाल (Aloe Vera for Hair Benefits)
एलोवेरा हमारे बालों को मजबूत करता है, एलोवेरा लगाने से हमारे बाल मजबूत और स्वस्थ्य होंगे और कम टूटेंगे।
नीम की पत्तियों का करें इस्तेमाल (neem ki patti ke fayde hindi me)
नीम की पत्तियों में एंटीसैप्टिक गुण पाए जाते हैं इसलिए नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर लगाने से या नीम का तेल लगाने से बालों से डैंड्रफ की शिकायत खत्म हो जाती है।
नियमित रूप से बालों को धोए (Daily hair washing)
बालों को नियमित रूप से धोना चाहिए। बालों को नियमित रुप से न धोने से वह गंदे हो जाते हैं। सर्दियों में बालों को हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार धोना चाहिए।