×

Hair Growth Tips: दोगुनी तेजी से बढ़ेंगे बाल अगर इस तरह से करेंगे मेंहदी का इस्तेमाल

Hair Growth and Hair Care Tips: अगर आप टूटते बाल से परेशान हैं तो आपको कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाना चाहिए। जिनमें से एक है मेंहदी।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 16 Jan 2024 5:45 PM IST (Updated on: 16 Jan 2024 5:45 PM IST)
Hair Growth Tips: दोगुनी तेजी से बढ़ेंगे बाल अगर इस तरह से करेंगे मेंहदी का इस्तेमाल
X

Hair Growth and Hair Care Tips: अगर आप टूटते बाल से परेशान हैं तो आपको कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाना चाहिए। जिनमें से एक है मेंहदी। दरअसल हम बालों को काला करने, खूबसूरत हेयर कलर, सिल्की हेयर के लिए बालों में मेंहदी का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा अगर आपको बालों की ग्रोथ भी बढ़ानी है, तो मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल मेहंदी में थैराप्यूटिक गुण पाए के अलावा इसमें अमीनो एसिड्स, फ्लेवेनॉइड्स, स्टेरोल्स, एंटी-ऑक्सीडंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। आप मेहंदी के पौधे से पत्तियों को तोड़कर घर पर ही हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। मेहंदी प्राकृतिक, ऑर्गैनिक और वीगन होती है, जो स्कैल्प और बालों को फायदा पहुंचाती है। इसमें कैमीकल्स नहीं होते हैं। मेहंदी के पेस्ट में अगर अनार के छिलके, इंडिगो, चुकंदर का रस मिलाकर लगाने से इसका रंग भी बदल सकते हैं। मेंहदी में इन सब चीजों को मिला कर गहरा काला, ब्राउन और कॉपर जैसा रंग पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं किस तरह से करें बालों में मेंहदी का इस्तेमाल, जिससे बढ़ेंगे बाल:


बाल तेजी से बढ़ाने के लिए इस तरह करें मेंहदी का इस्तेमाल (How to use Henna for hair growth):

मेहंदी में प्याज मिलाकर लगाने से दोगुनी तेजी से बाल बढ़ते हैं।

मेहंदी और प्याज के हेयर मास्क को बनाने के लिए एक लोहे की कढ़ाई या लोहे का कोई बर्तन लें।

अब इसमें मेहंदी पाउडर, प्याज का रस, 2 चम्मच दही और एक चम्मच मेथी का पाउडर मिला लें।

अब 5 से 6 चम्मच मेहंदी में 3 से 4 चम्मच प्याज का रस मिला लें।

इस तैयार हेयर मास्क को बालों पर 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखें और फिर इसे साफ पानी से धो लें।

इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार जरूर इस्तेमाल करें।

दरअसल प्याज के रस में सल्फर बहुत मात्रा मौजूद होती है। जो बालों का झड़ना रोकने से लेकर उसकी ग्रोथ के लिए अच्छा है। तो इन दोनों को एक साथ मिलाकर लगाने से बालों का टूटना कम होता है और साथ ही उनकी ग्रोथ भी तेज होती है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story