TRENDING TAGS :
vaccination: वैक्सीन लगवाने के बाद हाथ में क्यों होता है दर्द ?
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ दिनों तक हाथ में दर्द महसूस होता है। इसे 'कोविड आर्म' भी कहते हैं...
Corona vaccination : कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ साइड इफेक्ट महसूस होना आम है, जो कुछ दिनों बाद ठीक हो जाता है। सर्वे के मुताबिक बाजू में वैक्सीन लगवाने के बाद तेज दर्द महसूस होता है। इसका दर्द कई दिनों तक बना रहता है। वैक्सीन के इस इंफ्लेमेटरी साइड इफेक्ट को 'कोविड आर्म' कहा जाता है।
वैक्सीन लगने के बाद दर्द महसूस होता है
सर्वे के मुताबिक, वैक्सीन लगवाने वाली जगह कुछ समय के लिए सुन्न हो जाती है. हालांकि, कोविड आर्म से जुड़े ये सारे साइड इफेक्ट अस्थायी हैं, लेकिन फिर भी ये कुछ दिनों तक आपकी दिनचर्या को प्रभावित करती है।
इम्यून सेल्स इंफ्लेमेशन भी बनाता है
जब वैक्सीन लगती है, तो शरीर इसे हाथ पर लगे एक चोट की तरह लेता है, जैसा कि कटने या खून लगने पर होता है। इम्यून सेल्स को बाजू की रक्त वाहिकाओं को आराम पहुंचाने के लिए भेजता है. इस प्रक्रिया के तहत इम्यून सेल्स इंफ्लेमेशन भी बनाता है, जो आगे चलकर शरीर को रोगाणुओं से बचाने में मदद करते हैं. वैक्सीन की इस प्रतिक्रिया को एक्सपर्ट्स 'रिएक्टोजेनेसिटी' कहते हैं.
शरीर में कई तरह से साइड इफेक्ट दिखता है
वैक्सीन का साइड इफेक्ट शरीर में कई तरीके से दिखता है। इन सारे साइड इफेक्ट में लगभग हर किसी को हाथ में दर्द होता ही है। ये दर्द इतना तेज होता है कि जरा सा भी हाथ ऊपर करने में दर्द महसूस होता है।