TRENDING TAGS :
Alia Bhatt Net Worth: छोटी सी उम्र में सुपरस्टार बनीं आलिया भट्ट, जानें कितनी संपत्ति की हैं मालकिन
Alia Bhatt Net Worth 2025: आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड की इस यंग सुपरस्टार की नेटवर्थ के बारे में।
Alia Bhatt (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Happy Birthday Alia Bhatt: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अब तक कई सुपरस्टार्स के बेटे और बेटी डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन इनमें से कम ही अपने माता-पिता जैसी पहचान बनाने में कामयाब हो सके हैं। लेकिन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) उन स्टारकिड्स में से एक हैं, जिन्होंने न केवल इंडस्ट्री में शानदार डेब्यू किया बल्कि अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों में अलग पहचान भी बनाई।
उन्होंने हाईवे, राजी, डियर जिंदगी, गंगूबाई काठियावाड़ी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों (Alia Bhatt Films) में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को अपनी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। इसमें से उन्होंने अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता है। बता दें आज के समय में आलिया इंडिया के साथ-साथ दुनिया के कई अन्य देशों में भी अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं।
कम ही उम्र में सुपरस्टार बन चुकीं आलिया भट्ट आलीशान जिंदगी जीती हैं। 15 मार्च को एक्ट्रेस अपना 32वां जन्मदिन (Alia Bhatt Birthday) मनाने वाली हैं। आइए जानते हैं आलिया के पास कितने करोड़ों की संपत्ति है।
आलीशान जिंदगी जीती हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt Luxury Lifestyle)
एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। हर कोई जानता है कि वो आलीशान घर में रहती हैं, महंगी गाड़ियों की सवारी करती हैं, महंगे से महंगे कपड़े पहनती हैं। क्योंकि इन सभी चीजों की जानकारी आसानी से सोशल मीडिया पर मिल जाती है। महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी होने के नाते उन्हें बचपन से ही सारे ऐशो आराम मिले और अब खुद के दम पर उनके पास सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
फिल्मों से करती हैं करोड़ों की कमाई (Alia Bhatt Per Film Fees)
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक फिल्म साइन करने के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं। फिल्म आरआरआर में 20 मिनट के रोल के लिए आलिया ने 9 करोड़ रुपये लिए थे। फिल्मों के अलावा वह विज्ञापनों और सोशल मीडिया से भी कमाती हैं। एक एड से वह लगभग नौ करोड़ रुपये कमा लेती हैं, जबकि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के लिए उन्हें डेढ़ से 2 करोड़ रुपये दिए जाते हैं।
केवल इतना ही नहीं उनका खुद का फिल्म प्रोडक्शन भी है, जिसका नाम Eternal Sunshine Productions है। इसके अलावा वह एड-ए-मम्मा चाइल्डवियर ब्रांड भी चलाती हैं। उन्होंने कई निवेश भी किए हैं, जहां से उनकी मोटी कमाई होती है।
कितनी अमीर हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt Total Net Worth 2025)
बात करें बॉलीवुड की इस खूबसूरत अदाकारा की कुल संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट के पास 550 करोड़ रुपये की टोटल नेटवर्थ है।
आलिया भट्ट घर और कार (Alia Bhatt House And Cars)
बता दें आलिया भट्ट के पास मुंबई में 32 करोड़ का अपार्टमेंट है। इसके अलावा उन्होंने लंदन में भी एक घर खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं, बात करें उनके कार कलेक्शन (Alia Bhatt Car Collection) की तो एक्ट्रेस रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी A6, ऑडी Q7 और ऑडी Q5 जैसी लग्जरी कारों की मालकिन हैं।