×

Mithali Raj Birthday: पूर्व कप्तान मिताली राज के पास है बेहिसाब संपत्ति, इन जरियों से करती हैं कमाई

Mithali Raj Net Worth: क्रिकेट की बदौलत मिताली राज ने न केवल दुनियाभर में अपना नाम कमाया है। बल्कि इस खेल ने उन्हें करोड़पति बनने में भी मदद की। आइए जानें उनकी संपत्ति।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 3 Dec 2024 10:29 AM IST (Updated on: 3 Dec 2024 10:29 AM IST)
Mithali Raj Birthday: पूर्व कप्तान मिताली राज के पास है बेहिसाब संपत्ति, इन जरियों से करती हैं कमाई
X

Mithali Raj (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Mithali Raj Birthday: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) आज यानी 3 दिसंबर 2024 को अपना 42वां जन्मदिन (Happy Birthday Mithali Raj) मना रही हैं। 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वालीं मिताली राज ने बतौर खिलाड़ी और कैप्टन अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने ऐसे कई रिकॉर्ड खड़े किए हैं, जिन्हें तोड़ पाना अन्य खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल है। मिताली ने 2022 जून में इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था। वह क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए 2003 में अर्जुन पुरस्कार, 2015 में पद्म श्री के अलावा 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं।

क्रिकेट की बदौलत मिताली राज ने न केवल दुनियाभर में अपना नाम कमाया है। बल्कि इस खेल ने उन्हें करोड़पति बनने में भी मदद की। आज हम जानेंगे टीम इंडिया की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज की नेटवर्थ (Mithali Raj Kitni Ameer Hai) के बारे में।

मिताली राज के रिकॉर्ड्स (Mithali Raj Records)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मिताली राज ने 155 वनडे मैच में कप्तानी की, जिसमें से 89 में जीत हासिल हुई थी। 150 से अधिक वनडे मैच में कप्तानी करने वालीं मिताली राज दुनिया की इकलौती कप्तान हैं।

2- मिताली राज के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है।

3- मिताली राज ODI क्रिकेट में 6,000 रनों को पार करने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं।

4- इसके अलावा मिताली भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हजार या इससे ज्यादा रन बनाये।

5- राज एकमात्र ऐसी खिलाड़ी (पुरुष या महिला) हैं, जिन्होंने एक से अधिक ICC ODI विश्व कप फाइनल में भारत का नेतृत्व किया है, जो 2005 और 2017 में दो बार ऐसा था।

6- मिताली वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी हैं।

7- इसके अलावा वह विमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनी थीं।

8- मिताली राज ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 12 बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली है।

कितनी अमीर हैं मिताली राज (Mithali Raj Net Worth In Rupees)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मिताली राज का नाम दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटरों में शामिल है। वह दुनिया की तीसरी सबसे अमीर वुमेन क्रिकेटर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास करीब 41 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। उनकी कमाई अधिकतर क्रिकेट के माध्यम से ही होती थी। इसके अलावा वह एड्स, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से भी कमाई करती हैं।



Shreya

Shreya

Next Story