×

Shah Rukh Khan Birthday: केवल मन्नत नहीं किंग खान के पास विदेशों में भी हैं लग्जरी बंगले, नेटवर्थ तो होश उड़ा देगी

Happy Birthday Shah Rukh Khan: शाहरुख को अपनी फिल्मों के जरिए न केवल देश-विदेश में नेम और फेम मिला बल्कि उन्होंने पैसे भी खूब कमाए हैं। इसी के बदौलत वह आज आलीशान जिंदगी जीते हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 2 Nov 2024 9:24 AM IST
Shah Rukh Khan Birthday: केवल मन्नत नहीं किंग खान के पास विदेशों में भी है लग्जरी बंगले, नेटवर्थ तो होश उड़ा देगी
X

Shah Rukh Khan (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज 2 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वो आज 59 साल के पूरे हो गए हैं। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर (Shah Rukh Khan Bollywood Career) की शुरुआत फिल्म दीवाना से 1992 में की थी। यानी उन्हें इस इंडस्ट्री में 32 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इन 3 दशकों में उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और बन गए बादशाह ऑफ बॉलीवुड (Baadshah of Bollywood)।

शाहरुख को अपनी फिल्मों के जरिए न केवल देश-विदेश में नेम और फेम मिला बल्कि उन्होंने पैसे भी खूब कमाए हैं। इसी के बदौलत वह आज आलीशान जिंदगी जीते हैं। आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी लाइफस्टाइल और नेटवर्थ के बारे में जानेंगे।

शाहरुख खान लाइफस्टाइल (Shah Rukh Khan Lifestyle)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक्टिंग की दम पर फिल्म जगत में और लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उनकी फिल्में केवल उनके नाम से ही सैकड़ों करोड़ की कमाई कर लेती हैं। शाहरुख अपनी फिल्मों से जमकर कमाई करते हैं। इसी के जरिए वह आज आलीशान लाइफस्टाइल के मालिक हैं। उनके पास एक या दो नहीं बल्कि भारत से लेकर विदेशों तक कई लग्जरी घर, शानदार कारों का कलेक्शन और जबरदस्त नेटवर्थ है।

शाहरुख खान का घर (Shah Rukh Khan House Mannat)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

जब भी शाहरुख खान के घर (Shah Rukh Khan House) की बात होती है तो लोगों के मन में सबसे पहले उनके मन्नत (Mannat House Photos) का ख्याल आता है। बता दें मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित शाहरुख खान के घर का नाम मन्नत है। इस घर की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें बेडरूम और लिविंग एरिया के अलावा जिम, स्वीमिंग पूल, पर्सनल ऑफिस, लाइब्रेरी, निजी मूवी थियेटर, ऑडिटोरियम, वॉक-इन वार्डरोब जैसी तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। शाहरुख के सपनों के इस आशियाने को खुद उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने डिजाइन किया है।

लेकिन शाहरुख खान के पास केवल मन्नत ही नहीं बल्कि देश और दुनिया की कई अन्य जगहों पर भी लग्जरी बंगला और अपार्टमेंट है। शाहरुख का जन्म नई दिल्ली में हुआ था। दिल्ली में ही किंग खान का बचपन बीता है। यहां उनके पास साउथ दिल्ली में एक भव्य बंगला (Shah Rukh Khan Delhi House) है। इसे भी गौरी खान ने ही डिजाइन किया है। ये घर शाहरुख और उनकी वाइफ गौरी के दिल के बेहद करीब है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख के पास लंदन और दुबई के पाम जुमेराह पर एक लग्जरी विला है। दुबई के इस इलाके में दुनिया के कई रईसों का घर है।

शाहरुख खान कार कलेक्शन (Shah Rukh Khan Car Collection Name)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के पास तमाम लग्जरी कारें (Shah Rukh Khan Cars) हैं। उनके कलेक्शन में दुनिया की सबसे महंगी कारें शामिल हैं। उनके गैराज में रोल्स रॉयस कुलिनन, Bentley Continental GT, रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे, रेंज रोवर स्पोर्ट, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज कनवर्टिबल, ऑडी ए8 एल, Toyota Land Cruiser, हुंडई क्रेटा कार मौजूद हैं।

कितनी फीस लेते हैं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Fees Per Film)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

फोर्ब्स की भारत में Highest Paid Actors की लिस्ट में शुमार शाहरुख खान अपनी फिल्मों से तगड़ी कमाई करते हैं। जानकारी के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 100 से 120 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। कई रिपोर्ट्स में शाहरुख खान की फीस 250 करोड़ रुपये तक होने का भी दावा है।

शाहरुख खान नेटवर्थ (Shah Rukh Khan Net Worth)

दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले शाहरुख खान का नाम सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, किंग खान के पास करीब 7300 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। उनकी कमाई का जरिया न केवल फिल्में, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट, आईपीएल, प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी है। अपने प्रोडक्शन हाउस से शाहरुख हर साल 500 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं, जबकि आईपीएल में केकेआर से हर साल 250 से 270 करोड़ तक की इनकम होती है।



Shreya

Shreya

Next Story