×

Yuvraj Singh Love Story: बेहद फिल्मी है युवराज सिंह की लव स्टोरी, हेजल से मिलने के लिए बेले थे खूब पापड़

Happy Birthday Yuvraj Singh: युवराज सिंह आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने हेजल कीच से शादी रचाई है। आइए जानें दोनों की लव स्टोरी।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 12 Dec 2024 11:37 AM IST (Updated on: 12 Dec 2024 11:38 AM IST)
Yuvraj Singh Love Story: बेहद फिल्मी है युवराज सिंह की लव स्टोरी, हेजल से मिलने के लिए बेले थे खूब पापड़
X

Yuvraj Singh-Hazel Keech (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Yuvraj Singh Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 12 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन (Yuvraj Singh Birthday) मना रहे हैं। 2000 में टीम में डेब्यू करने वाले युवराज ने 17 सालों तक देश के लिए क्रिकेट खेला और 2017 में अपने संन्यास की घोषणा कर दी। उनके क्रिकेट करियर की तरह उनकी पर्सनल लाइफ के भी चर्चे खूब होते हैं। युवराज ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) से साल 2016 में शादी रचाई थी। लेकिन हेजल के साथ उनकी प्यार की रेलगाड़ी आगे बढ़ना इतना भी आसान नहीं था, क्योंकि देश के सुपरस्टार को हेजल ने एक डेट के लिए 3 सालों तक इंतजार करवाया था। आइए जानते हैं दोनों की इस फिल्मी लव स्टोरी (Yuvraj Singh Ki Prem Kahani) के बारे में।

युवराज सिंह और हेजल कीच की लव स्टोरी (Yuvraj Singh And Hazel Keech Love Story In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हेजल और युवराज की लव स्टोरी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है। दोनों की पहली मुलाकात एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में साल 2011 में हुई थी। इस पार्टी में हेजल को देखते ही युवराज उन्हें दिल दे बैठे थे। लेकिन उस समय न तो हेजल को क्रिकेट में कोई इंटरेस्ट था और ना ही युवराज सिंह में। दूसरी तरफ, युवराज उनके लिए पूरी तरह क्रेजी हो चुके थे। वह उनसे बात और दोस्ती करना चाहते थे। एक टीवी शो में उन्होंने बताया था कि उन्हें हेजल से मिलने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। एक्ट्रेस ने उन्हें पूरे 3 साल तक एक डेट के लिए इंतजार करवाया था।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

युवी बताते हैं कि हेजल कॉफी पर चलने के लिए राजी तो हो जाती थीं, लेकिन फिर मुलाकात वाले दिन अपना मोबाइल बंद कर देती थीं और मिलने भी नहीं आती थीं। लेकिन वो कहते हैं ना कि अगर किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। वहीं हुआ युवराज सिंह के साथ। क्योंकि लंबे इंतजार के बाद युवी ने अपने कॉमन दोस्त के जरिए हेजल से मिलने में सफलता पाई। इसके बाद दोनों ने कुछ समय साथ में गुजारा और हेजल को भी युवराज काफी अच्छे लगने लगे।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इसके बाद क्या था युवराज ने मौका पाते ही हेजल से अपने प्यार का इजहार कर दिया और हेजल ने भी उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद ये कपल 20 नवंबर 2016 को शादी (Yuvraj Singh Wedding) के पवित्र बंधन में बंध गया। युवराज सिंह और हेजल कीच आज दो बच्चों, एक बेटा और एक बेटी के माता-पिता (Yuvraj Singh And Hazel Keech Children) हैं। उनके बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह है और बेटी का नाम औरा है।



Shreya

Shreya

Next Story