Happy Friendship Day 2024: आज फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त का दिन बनाएं ख़ास, उन्हें दीजिये आज के दिन की बधाइयाँ

Happy Friendship Day 2024 : आज यानि 4 अगस्त 2024 को हम फ्रेंडशिप डे मना रहे हैं जिसे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है।

Shweta Srivastava
Published on: 4 Aug 2024 4:13 AM GMT
Happy Friendship Day 2024
X

Happy Friendship Day 2024 (Image Credit-Social Media)

Happy Friendship Day 2024: आज फ्रेंडशिप डे है और ये दिन होता है खुशी मनाने और अपने दोस्तों के साथ अपने इस रिश्ते को और मज़बूत बनाने और इसका जश्न मनाने का। बचपन के वो प्यारे लम्हे जब हम अपने दोस्तों के साथ रहते और इस दिन को मनाते थे। ऐसे में आज अगर आप अपने उन दोस्तों को याद कर रहे हैं तो उन्हें आप कुछ प्यार भरे मैसेजस भेजकर इस जश्न को माना सकते हैं। यहाँ हम आपके लिए आज के ख़ास शुभकामना सन्देश लेकर आये हैं।

फ्रेंडशिप डे शुभकामना सन्देश (Friendship Day Wishes 2024)

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,

जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,

तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,

वहाँ मेरा ही नाम है।

कहते है हौसलों से उड़ान होती है,

सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,

ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,

जब हमारी दोस्ती में जान होती है।

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,

दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,

रिश्तो को तो हम निभाते ही है,

पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।

मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,

एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,

दोस्तों की कमी हर पल रहती है,

तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।

कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,

कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,

हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,

कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था।

जब दोस्त तरक्की करे,

तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,

और जब दोस्त मुसीबत में हो,

तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।

सच्चा दोस्त वो है,

जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,

वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,

जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है।

हर पल हम आपके साथ हैं,

तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,

आपका हो न हो पर हमें,

आपकी कमी का हर पल अहसास है।

आप हमारे कितने पास हो,

आप हमारे लिए कितने खास हो,

काश आपको भी ये एहसास हो,

आपकी यादो में हम भी खास हो।

पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,

खुश होकर दुःख भूल जाना जिन्दगी है,

मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,

बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है।

वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,

वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,

वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,

और वो जिन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो।

न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,

न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,

क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं,

दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं,

हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं,

की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है।

दिल से वादा है आपसे,

ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,

याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story