Happy Janmashtami Wishes: कन्हैया के जन्मदिन पर परिजनों और करीबियों को भेजें ये संदेश, दें जन्माष्टमी की बधाई

Happy Krishna Janmashtami Shubhkamnaye: जन्माष्टमी के मौके पर आप अपने परिजनों व रिश्तेदारों को इन संदेशों, मैसेज और कोट्स के जरिए श्रीकृष्ण के जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।

Shreya
Newstrack Shreya
Published on: 5 Aug 2024 8:38 AM GMT
Happy Janmashtami Wishes: कन्हैया के जन्मदिन पर परिजनों और करीबियों को भेजें ये संदेश, दें जन्माष्टमी की बधाई
X

Happy Janmashtami (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Happy Krishna Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishnashtami) मनाई जाती है। इस दिन विष्णु भगवान के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का धरती पर जन्म (Shri Krishna Ka Janam) हुआ था। उनके जन्मदिन के तौर पर ही इसे धूमधाम से पूरे देशभर में मनाया जाता है। इस पर्व को गोकुलाष्टमी, कृष्णाष्टमी या श्रीजयंती के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन भक्त भगवान कृष्ण की पूजा और व्रत करते हैं।

कृष्ण जन्माष्टमी डेट व समय (Krishna Janmashtami 2024 Date And Shubh Muhurat)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बता दें इस साल 2024 में कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त तड़के 03 बजकर 39 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 27 अगस्त को देर रात 02 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 26 अगस्त को देशभर में यह उत्साह मनाया जाएगा।

हैप्पी जन्माष्टमी संदेश (Happy Janmashtami Wishes In Hindi)

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आप अपने साथी, परिजन, रिश्तेदार और खास मित्रों को इन संदेशों, शायरी और Quotes की मदद से शुभकामनाएं और बधाई दे सकते हैं। जिन्हें पढ़कर उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान जरूर आएगी। तो चलिए जानते हैं हैप्पी जन्माष्टमी विशेज (Happy Krishna Janmashtami Wishes)।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1- श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,

हे नाथ नारायण वासुदेवा।

पितु मात स्वामी सखा हमारे,

हे नाथ नारायण वासुदेवा।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

2- मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर,

वह नंदलाला गोपाला है।

बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला,

वो मुरली मनोहर आने वाला है।

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

3- कृष्ण जिनका नाम।

गोकुल जिनका धाम,

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को,

हम सब का प्रणाम।

हैप्पी जन्माष्टमी 2024!

4- चेहरे पर रहती नटखट मुस्कान,

गोपियों की जान और यशोदा मां का है वो मान,

पूरे करता जो अपने भक्तों का अरमान,

वो है प्यारे लड्डू गोपाल।

Happy Janmashtami 2024!

5- श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,

आप खुशियों के दीप जलाएं,

परेशानी आपसे आंखे चुराए,

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं!

6- माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,

बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार!

7- माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

हैप्पी जन्माष्टमी 2024!

8- नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

9- सोचा किसी अपने से बात करें,

अपने किसी खास को याद करें,

किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,

दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें।

आपको और आपके पूरे परिवार को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

10- मेरे नंदलाल आपकी कृपा से मेरा सब काम हो रहा है,

करते हो तुम सबकुछ लेकिन जग में मेरा नाम हो रहा है।

आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

11- जब तक हमारे दिल में हैं कान्हा,

तब तक हमें डरने की कोई बात नहीं।

हैप्पी जन्माष्टमी 2024!

12- मुरली मनोहर आपके परिवार को स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करते रहें।

हैप्पी जन्माष्टमी 2024!

13- आ गया है वो दिन जब माखन चोर, नंद किशोर आएंगे हम सबके द्वार,

लेकर ढेर सारी खुशियां और प्यार...

जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयां!

14- इस साल के सबसे खूबसूरत त्योहार पर मैं आशा करता हूं कि श्रीकृष्ण आपके जीवन में समृद्धि और खुशियां भर दें।

हैप्पी जन्माष्टमी 2024!

Shreya

Shreya

Next Story