TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Happy Krishna Janmashtami Message: इन संदेशों से परिवार और दोस्तों को दें जन्माष्टमी की बधाई, शेयर करें ये मैसेज

Janmashtami Shubhkamnaye Sandesh 2024: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आप अपने प्रियजनों और परिवारजनों को भक्तिमय संदेशों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Aug 2024 10:16 AM IST
Happy Krishna Janmashtami Message: इन संदेशों से परिवार और दोस्तों को दें जन्माष्टमी की बधाई, शेयर करें ये मैसेज
X

Krishna Janmashtami (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Krishna Janmashtami Shubhkamnaye In Hindi: 26 अगस्त, 2024 सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे कृष्ण जन्माष्टमी, गोकुलाष्टमी, कृष्णाष्टमी या श्रीजयंती के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का धरती पर जन्म हुआ था। ऐसे में इस दिन भक्त कान्हा के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना और व्रत करते हैं।

आप भक्तिमय संदेशों से अपने परिजन, दोस्तों और प्रियजनों को श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की बधाई (Happy Janmashtami Wishes) दे सकते हैं। हम आपके लिए 10 हैप्पी जन्माष्टमी विशेज (Happy Krishna Janmashtami Wishes) लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप कृष्ण जन्माष्टमी की खुशी सभी के साथ शेयर कर सकते हैं।

कृष्ण जन्माष्टमी 2024 शुभकामनाएं संदेश (Krishna Janmashtami Wishes Message In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1- श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,

आप खुशियों के दीप जलाएं,

परेशानी आपसे आंखे चुराए,

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं!

2- माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

हैप्पी जन्माष्टमी 2024!

3- आ गया है वो दिन जब माखन चोर, नंद किशोर आएंगे हम सबके द्वार,

लेकर ढेर सारी खुशियां और प्यार...

जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयां!

4- साल के इस सबसे खूबसूरत त्योहार पर मैं आशा करता हूं कि

श्रीकृष्ण आपके जीवन में समृद्धि और खुशियां भर दें।

हैप्पी जन्माष्टमी 2024!

5- नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

6- श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,

हे नाथ नारायण वासुदेवा।

पितु मात स्वामी सखा हमारे,

हे नाथ नारायण वासुदेवा।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

7- कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ मौके पर

दिल से यही दुआ है आपके लिए

भगवान कृष्ण की कृपा सदा बनी रहे

आपके और आपके पूरे परिवार के ऊपर।

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई!

8- पलकें झुकें और नमन हो जाए,

मस्तक झुके और वंदन हो जाए,

ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया

कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाए।

हैप्पी जन्माष्टमी!

9- प्रेम से श्रीकृष्ण का नाम जपो

दिल की हर इच्छा पूरी होगी।

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

हैप्पी जन्माष्टमी 2024

10- जपेंगे राधा-राधा तो होगा आपका उद्धार,

क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को है बेहद प्यार।

कृष्ण जन्मोत्सव 2024 की ढेरों बधाई!



\
Shreya

Shreya

Next Story