×

Happy New Year 2023 Wishes Message: नए साल की शुभकामनाएं दीजे सभी को, भेजें ये बहुत ही खास संदेश और न्यू ईयर इमेजेस

Happy New Year 2023 Wishes Message: नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग 31 दिसंबर की रात को पार्टी का आयोजन करते हैं, एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं और रात के 12 बजते ही नए साल की शुभकामनाएं देते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 31 Dec 2022 5:08 PM IST (Updated on: 31 Dec 2022 5:08 PM IST)
happy new year 2023 images hd
X

हैप्पी न्यू ईयर 2023 (फोटो- सोशल मीडिया)

Happy New Year 2023 Wishes Message: बस कुछ घंटे का इंतजार और फिर नया साल आ जाएगा। खुशियों से भरे इस नए साल का हम सभी बहुत ही भव्य स्वागत करेंगे। नया साल सभी के लिए बहुत सारी नई उम्मीदें और आशाएं लेकर आता है। पुराने साल को शुक्रिया देते हुए अलविदा कहते हैं और नया साल की शुभकामनाएं सभी को देते हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग 31 दिसंबर की रात को पार्टी का आयोजन करते हैं, एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं और रात के 12 बजते ही नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बहुत ही खास खुशियों वाले मैसेज और इमेजेस दे रहे हैं, जिन्हें आप नए साल पर अपनों को भेजकर नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

नए साल की शुभकामनाएं (Happy New Year 2023 Wishes)

(Image Credit- Social Media)

------नया सवेरा आया नई किरण के साथ

नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ

आपको नया साल 2023 मुबारक हो

मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।

(Image Credit- Social Media)

------- स्वर्णिम बने भविष्य आपका

जीवन हो सुगम-सफल

एक नया संकल्प लेकर आप

नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।

नए साल की ढेर सारी बधाई

(Image Credit- Social Media)

------- दिल से निकलल दुआ बा हमार,

जिंदगी में मिले खुशियां आपार,

गम ना रहे ना एको गो इहे गुंजाइश बा हमार!!

नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!

------- मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,

सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है

दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना

तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

(Image Credit- Social Media)

-------नए साल में ढेर सारे गुलाब खिलाना है

दोस्त तेरे संग मिलकर न्यू ईयर मनाना है।

------नव वर्ष की पावन बेला पर,

है यही शुभ संदेश,

हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष

आप और आपके परिवार को

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

(Image Credit- Social Media)

-----सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,

सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,

सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की

मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं

मेरे परिवार की तरफ से आप

एवं आप के परिवार को

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

(Image Credit- Social Media)

-------हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए

हम दुआ करते हैं कि नए साल की

हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए।

हर दोपहर विश्वास दिलाए,

हर शाम खुशियां लाए,

और हर रात सुकून से भरी हो

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy New Year 2023

------गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है।

गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,

थिरकते कदमो से आया है आज नया साल,

जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है,

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story