×

Happy New Year Wishes Messages: नए साल पर अपने को भेजिए ये खूबसूरत शुभकामनाएं और संदेश

Happy New Year 2023 Wishes Messages: हम आपके लिए नए साल की बहुत सुंदर और अच्छी शुभकामनाएं, मैसेज, स्टेट्स, बधाईयां लेकर आएं हैं। इन्हें आप अपनों को भेजकर नए साल की बधाई दे सकते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 31 Dec 2022 5:10 PM IST (Updated on: 31 Dec 2022 5:10 PM IST)
Happy New Year 2023 Wishes Messages
X

नए साल की शुभकामनाएं (फोटो- सोशल मीडिया)

Happy New Year 2023 Wishes Messages: नया साल 2023 कुछ ही दिनों में आने वाला है। नए साल पर पूरा देश-विदेश रोशनी से जगमगा उठता है। इस दिन जगह-जगह पार्टी का, धूम-धमाल का माहौल रहता है। लोग एक-दूसरे को खूब खुशियां बाटंते हैं। नए साल की शुभकामनाएं देते हैं, गले लगाते हैं। छोटे बड़ों का आर्शीवाद लेते हैं। जीवन को एक नई दिशा नई राह जिस पर चलकर कामयाबी हासिल हो, उस पर चलने का वादा करते हैं। दूर रह रहे लोग अपनों को शुभ संदेश भेजकर नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। हम आपके लिए नए साल की बहुत सुंदर और अच्छी शुभकामनाएं, मैसेज, स्टेट्स, बधाईयां लेकर आएं हैं। इन्हें आप अपनों को भेजकर नए साल की बधाई दे सकते हैं।

नए साल की शुभकामनाएं
Happy New Year 2023 Hindi Wishes

------- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको नया साल

हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है

हैप्पी न्यू ईयर 2023.

------- आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।

------- खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये, जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये, आप इस साल कुंवारे न रहे, आपका रिश्ता लेकर आपकी होने वाली सास आ जाये! नए साल की शुभकामनाएं!

------- सोचा किसी अपनों से बात करें,

अपने किसी खास को याद करें।

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,

दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से करें!

नए साल की हार्दिक बधाई।

------ मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का हर महीना,

चमको तुम जैसे फागुन का महीना,

पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,

यही हैं दोस्त अपनी तम्मना,

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

------ अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,

जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,

और क्या मांगे खुदा से हम,

बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!

हैप्पी न्यू ईयर 2023

------ आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष

महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष

नववर्ष की शुभकामनायें

------ इस नये साल में खुशियों की बरसात हो,

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो,

रंजिशें नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,

सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों।

Happy New Year

------ दोस्त को दोस्ती से पहले,

प्यार को मोहब्बत से पहले,

खुशी को गम से पहले,

और आप को सबसे पहले

बधाई हो नया साल।

------ गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,

गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,

थिरकते कदमो से आया है आज नया साल,

जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है,

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

------ आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,

पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।

चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई

नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई।

------ एक खूबसूरती, एक ताजगी एक सपना, एक सच्चाई, एक कल्पना, एक एहसास एक आस्था, एक विश्वास यही है एक अच्छे साल की शुरुआत नया साल मुबारक हो 2023

-------सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन. इन दुआओं के साथ आपक नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.

------- नए साल में नयी बहार नयी बात और नए विचार

जीवन बने नया त्यौहार मिलें खुशियां आपको इस बार

हैप्पी न्यू ईयर 2023



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story