×

Happy Raksha Bandhan 2024: इस तरह भाई-बहन को करें रक्षाबंधन विश, दिल को छू लेंगी ये Shayari

Raksha Bandhan Heart Touching Shayari In Hindi: राखी के दिन आप अपने भाई या बहन को इन शायरियों के जरिए विश कर सकते हैं, जो उनके दिल को छू लेंगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 28 July 2024 11:18 AM IST
Happy Raksha Bandhan 2024: इस तरह भाई-बहन को करें रक्षाबंधन विश, दिल को छू लेंगी ये Shayari
X

Raksha Bandhan Shayari (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: हर साल सावन की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन का एक दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और विश्वास का प्रतीक है। राखी के त्योहार (Rakhi Ka Tyohar) पर बहनें अपने भाई को तिलक करके राखी बांधती हैं और उनकी खुशहाली व लंबी आयु की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहन की रक्षा करने और उनका हमेशा साथ देने का वादा करते हैं। ये पर्व एक मौका होता है, अपने भाई-बहन को ये बताने का कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं।

आप शायरी के जरिए भी उन तक अपने दिल की बात पहुंचा सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसी शायरियां (Raksha Bandhan Shayari) बता रहे हैं, जिन्हें आप राखी के दिन अपने भाई या बहन को भेज सकते हैं। आइए जानते हैं रक्षाबंधन की शायरी इन हिंदी।

रक्षाबंधन के लिए शायरी (Raksha Bandhan Shayari In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1- लड़ता भी है, झगड़ता भी।

दुश्मन भी वहीं, दोस्त भी।

जिसके बिना एक पल भी रहना है मुश्किल मेरा,

वो कोई और नहीं है भईया मेरा।

Happy Raksha Bandhan 2024...

2- इस राखी हम दूर सही,

लेकिन बचपन की यादों का पिटारा साथ है,

कभी फीका न पड़े तुम्हारा, मेरा ये रिश्ता

इस बहना की बस यही आस है।

Happy Rakhi Bhai...

3- सबसे प्यारी मेरी बहना,

सुख में दुख में साथ रहना,

जीवन की खुशियां है तुमसे,

तुम हो तो फिर क्या कहना।

Happy Raksha Bandhan...

4- किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा।

Happy Raksha Bandhan 2024...

5- स्वर्ग से सुंदर सपनों से प्यारा होता है परिवार,

और सोने पर सुहागा भाई बहन का प्यार,

भले संसार ये रुठे पर बहन का प्यार न रूठे।

हैप्पी रक्षाबंधन 2024

6- बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है

तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है।

Happy Rakhi 2024...

7- रक्षाबन्धन का त्योहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

बंधा एक रेशम की डोरी में,

भाई-बहन का प्यार है।

Happy Raksha Bandhan Everyone...

8- याद है हमें हमारा वो बचपन

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना

यही होता है भाई-बहन का प्यार

और इस प्यार को बढ़ाता है रक्षाबंधन का त्योहार।

Raksha Bandhan 2024...

9- मैंने कभी खुदा को तो नहीं देखा भाई,

लेकिन मैंने तुझमें अपना खुदा देखा है।

हैप्पी रक्षाबंधन भईया...

10- मैं भूला नहीं तेरा बचपन का प्यार,

मेरी एक जिद्द पर सब कुर्बान करना,

मेरे एक आंसू पर तेरे सौ आंसूओं का गिरना,

मां के बाद मां क्या होती है ये तूने ही बताया मुझे दीदी,

एक ख्वाहिश है मेरी, कभी अपने भाई के लिए ये प्यार कम ना करना।

Happy Raksha Bandhan 2024...

11- बचपन में एक भाई की दुआ की थी,

और भगवान ने भाई के रूप में फरिश्ता भेज दिया।

Happy Rakhi Bhai...

12- केवल बहन नहीं जान है तू मेरी,

तेरे लिए तो हर सांस कुर्बान है मेरी,

तू भले ही कितनी बड़ी क्यों न हो जा

रहेगी तो हमेशा गुड़िया मेरी।

Happy Raksha Bandhan Behna...

Shreya

Shreya

Next Story