×

Hardik Pandya House: इस महलनुमा घर में रहते हैं हार्दिक पांड्या, यहां देखें इनसाइड तस्वीरें

Hardik Pandya House Inside Photos: हार्दिक पांड्या जो अक्सर अपने बैट और बॉल से फील्ड पर करिश्मा करते नजर आते हैं, एक आलीशान जिंदगी जीते हैं। उनके पास गुजरात में एक लग्जरी घर है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 20 Nov 2024 6:27 PM IST (Updated on: 20 Nov 2024 6:31 PM IST)
Hardik Pandya House: इस महलनुमा घर में रहते हैं हार्दिक पांड्या, यहां देखें इनसाइड तस्वीरें
X

Hardik Pandya House (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Hardik Pandya House Inside Photos: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक बार फिर अपना करिश्मा दिखा दिया है। भारत को T20I वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले हार्दिक ICC रैंकिंग में नंबर-1 T20I ऑलराउंडर बन गए हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन ऑलराउंडर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भारत के तिलक वर्मा काबिज हैं।

हार्दिक पांड्या अपने खेल के साथ-साथ जिस चीज के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं, वो है उनकी लाइफस्टाइल (Hardik Pandya Lifestyle)। कभी गरीबी में अपना बचपन गुजारने वाले हार्दिक आज खुद के दम पर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। साथ ही उनके पास मौजूदा समय में हर तरह के ऐशो आराम हैं। हार्दिक अपनी फैमिली के साथ एक आलीशान घर (Hardik Pandya Ka Alishan Ghar) में रहते हैं। इसके अलावा उनके पास दुनिया की महंगी सी महंगी कारें और घड़ियों का कलेक्शन भी मौजूद है।

आज हम इस आर्टिकल में आपको तस्वीरों के जरिए हार्दिक के आलीशान घर की सैर कराने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं अंदर से कैसा दिखता है हार्दिक पांड्या का घर।

हार्दिक पांड्या का आलीशान घर (Hardik Pandya Luxury House)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सबसे पहले तो बता दें कि हार्दिक पांड्या अपनी पूरी फैमिली के साथ गुजरात के वड़ोदरा में एक पॉश इलाके में स्थित खूबसूरत घर में रहते (Hardik Pandya Kaha Rehte Hai) हैं। यह घर 6 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है, जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

जानकारी के मुताबिक, हार्दिक और क्रुणाल के इस घर को चार फ्लैट्स को जोड़कर बनाया गया है। इसे फेमस आर्किटेक्ट अनुराधा अगरवाल ने डिजाइन किया था। कीमत की बात करें तो 6 हजार स्क्वायर फीट में फैले इस आलीशान घर की कीमत करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हार्दिक के घर में कोई एक कलर थीम नहीं है बल्कि यहां अलग-अलग रंगों की दीवारें और फर्नीचर देखने को मिलते हैं। दरअसल, पांड्या घर के हर कमरे का इंटीरियर कंटेंपरेरी चाहते थे, ताकि घर में रहने वाले हर शख्स का रिफ्लेक्शन नजर आए।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हार्दिक पांड्या ने अपने घर के अंदर ही जिम भी बनवा रखा है। यहां वो अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए घंटों पसीना बहाते हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

पांड्या ब्रदर्स काफी धार्मिक हैं, इसलिए घर में पूजा घर को भी अच्छे से सजाया गया है। यहां हार्दिक अक्सर पूजा करते नजर आते हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

घर में एक बड़ी सी बालकनी भी है, जहां पर वह फैमिली और बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

घर में हार्दिक और क्रुणाल के अवॉर्ड्स और अन्य अचीवमेंट्स को सजाने के लिए एक खास जगह भी है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

तलाक से पहले नताशा स्तांकोविक भी हार्दिक और उनके परिवार के साथ इसी घर में रहती थीं। वह अक्सर इस घर से तस्वीरें साझा किया करती थीं।



Shreya

Shreya

Next Story