TRENDING TAGS :
Hariyali Teej Wishes 2024: हरियाली तीज के मौके पर सुहागिने रखेंगीं आज व्रत, दीजिये सभी को इसकी शुभकामनाएं
Hariyali Teej Wishes 2024: आज हरियाली तीज का पावन त्योहार है इस मौके पर सुहागिनें अपने पति के लिए व्रत रखेंगीं ऐसे में आप इन्हे शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं।
Hariyali Teej Wishes 2024: हरियाली तीज का त्योहार इस साल 7 अगस्त 2024 यानि आज मनाया जा रहा है। ये त्योहार धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। ऐसी मान्यता है कि ये वही दिन है जब देवी पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान् शिव ने उन्हें वरदान मांगने को कहा था और उन्होंने स्वयं भगवान् शिव को अपने पति स्वरुप पाने की मांग की। वहीँ ये दिन भगवान शिव के साथ देवी पार्वती के पुनर्मिलन की भी याद दिलाता है। ऐसे में आज के दिन की शुभकामनाएं आप सभी सुहागिनों को भेज सकतीं हैं।
हरियाली तीज शुभकामना सन्देश (Hariyali Teej Wishes 2024)
1. शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ
पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा
इन दोनों के मिलने से ही संसार है पूरा।
2. फूल लिखे हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्योहार!
3. मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाए हरियाली गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाए हरियाली तीज!
4.तीज का त्योहार नारी के
प्रेम और त्याग का प्रतीक है,
आइए इस दिन खुशी और
आनंद के साथ मनाएं!
5. चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार,
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार
तीज की शुभकामनाएं…
6. हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूले आओ,
आज हरियाली तीज का त्योहार है!
7. पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार !
हरियाली तीज की बधाई !
8. प्यार, उमंग और हरियाली तीज का खास एहसास
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको
प्यार का पर्व हरियाली तीज का त्यौहार !
9. फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्यौहार !
10. पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार !
तीज की शुभकामनाएं।
11. प्यार, उमंग और हरियाली तीज का खास एहसास
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको
प्यार का पर्व हरियाली तीज का त्यौहार !
हैप्पी हरियाली तीज !
12. फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्यौहार !
13. बारिश की बूंदे इस सावन में
फैलाएं चारों ओर हरियाली
ये हरियाली का त्यौहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी !
हरियाली तीज की बधाई !
14. देवी पार्वती और भगवान शिव
आपके जीवन को
प्रेम, शांति, समृद्धि, खुशी और
अच्छे स्वास्थ्य और धन से भर दें !
हैप्पी हरियाली तीज!
15. हरियाली तीज पर आपके जीवन में,
नई हरियाली और खुशियों की शुरुआत हो।
16. इस हरियाली तीज पर हरा रंग ही नहीं,
बल्कि हर दिल में प्रेम और खुशियों की हरीतिमा फैले।
17. रंग-बिरंगी हरियाली और मनमोहक बहारों के साथ,
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं!
18. हरियाली तीज का ये पर्व लाए आपके जीवन में सुख,
समृद्धि और हरी-भरी खुशियों की बहार।
बहुत बहुत मुबारक हो आपको यह त्योहार।
19. सजीव हरियाली और सुखद मौसम के साथ,
हरियाली तीज पर हर दिन हरा-भरा हो आपका जीवन।
20. फूलों की खुशबू और हरी-भरी तीज के साथ,
आपके जीवन में हमेशा खुशियां और उल्लास बना रहे।