×

दांतों को चमकाएं, झुर्रियों को भगाएं, रहना है फिट तो स्ट्रॉबेरी खाएं

Admin
Published on: 26 April 2016 5:23 PM IST
दांतों को चमकाएं, झुर्रियों को भगाएं, रहना है फिट तो स्ट्रॉबेरी खाएं
X

लखनऊ: लाल रंग का रसीला स्ट्रॉबेरी अपनी सुगंध और स्वाद के कारण वर्ल्ड का सबसे चर्चित फल माना जाता है। स्‍ट्रॉबेरी का नाम आते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। कई लोग इसे बहुत पसंद करते हैं मगर कुछ लोगों को ये बिल्‍कुल भी पसंद नहीं होता। इसको कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। स्ट्रॉबेरी का मिल्क शेक हो या फिर आइसक्रीम और स्ट्रॉबेरी का मीठा दही या फिर जैम, किसी भी रूप में क्यों न हो, ये पसंद किया ही जाता है।

strwअब भारत के हर कोने इसकी खेती होने लगी है।पहले ये फल केवल महाबलेश्वर, ऊटी जैसे पर्वतीय प्रदेशों में उपलब्ध था, अब तो हर सीजन में इसकी उपलब्धता रहती है। ये ना केवल स्‍वाद में ही लाजवाब होती है, बल्कि इसके कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ भी हैं। एक शोध में पता चला है कि स्ट्रॉबेरी शरीर में हृदय रोगों और मधुमेह का विकास नहीं होने देती। जानते है लाल और स्‍वाद भरी स्‍ट्रॉबेरी के फायदे।we

झुर्रियां भगाएं

विटामिन सी होने के नाते यह त्‍वचा में कोलाजेन अधिक पैदा करती है जो कि त्‍वचा में खिंचाव पैदा करता है। उम्र के साथ कोलाजेन नष्‍ट होता जाता है और चेहरे पर झुर्रिया पड़ने लगती है इसलिये विटामिन सी से भरे फल खाइए।

smj

हार्ट अटैक

इसमें पोटैशियम होता है जो कि हार्ट अटैक और स्‍ट्रोक के रिस्‍क को कम करता है। साथ ही इस फल में फोलेट होता है जो कि लाल रक्‍त कोशिकाओं का निमार्ण करता है।

as

दांतों में चमक लाए

इसमें एसिड होता है जो कि दांत से दाग को साफ कर के उन्‍हें चमकदार बनाती है। आपको करना केवल इतना है कि फल को आधे भाग में काटिए और उससे अपने मसूड़ों और दांतों को रगड़े। इससे मसूड़े मजबूत भी बनते हैं।df

जोड़ों की सूजन को कम करें

स्‍ट्रॉबेरी में एंटीऑक्‍सीडेंट और फाइटोकैमिकल होते हैं जो कि जोड़ों की सूजन को कम करता है।ये भी पढ़ें...दिल के दौरे से बचना है और करनी है उम्र लम्बी, तो खाएं ये खानाqwe

ब्लड प्रेशर ठीक करें

पोटैशियम दिल के स्‍वास्‍थ्‍य के लिये अच्‍छा है, यह हाई ब्‍ल्‍ड प्रेशर को लो करने में मदद करता है।

fgh

हड्डियों को मजबूती दें

स्‍ट्रॉबेरी में मैग्‍नीज अधिक पाया जाता है जो कि हड्डियों का ठीक प्रकार से विकास करता है। हड्डियों के लिये पोटैशियम, मैग्‍नीशियम, विटामिन के आद‍ि बहुत आवश्‍यक पोषण हैं।nhgh

प्रतिरक्षा को बढ़ाती है

स्‍ट्रॉबेरी में विटामिन C होता है जो कि आपको दिनभर की विटामिन C की कमी को पूरा करती है। ये रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है, जिससे आप दिनभर लगन से काम कर सकें।fh

आंखों के लिए फायदेमंद

स्‍ट्रॉबेरी इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट तत्‍व होता है जो कि आंखों को मोतियाबिंद से बचाता है। हमारी आंखो को विटामिन सी की आवश्‍यकता होती है जिससे वह कडी सूरज की रौशनी और यूवी रेज से लड़ती नहीं तो आंखों के लेंस की प्रोटीन नष्‍ट हो सकती है।dfg

कैंसर से रोकने कारगर

स्‍ट्रॉबेरी में एंटीऑक्‍सीडेंट और कैंसर से लड़ने वाले तत्‍व होते हैं जो कि कई तरह के कैंसर से लड़ सकते हैं। इसमें फ्लेवोनॉइड, फोलेट, केंफेरॉल और विटामिन सी होता है जो कि कैंसर पैदा करने वाले सेल का नाश करता है।ये भी पढ़ें...एक-दूजे के लिए बने HONEST, फर्स्ट डेट से पहले रखें इन बातों का ख्यालghf

वजन घटाए

स्ट्रॉबेरी में फैट फ्री और लो कैलोरी वाली होती है जिसमें ना तो शक्‍कर होती है और ना ही सोडियम। रोजाना डेढ़ कप स्‍ट्रॉबेरी खाने से आपको बाहर का कोई स्‍नैक्‍स खाने की जरुरत नहीं पडे़गी जिससे वजन नियंत्रण में रहेगा।



Admin

Admin

Next Story