×

Heatless Curl At Home: मोजे से होगा परफेक्ट कर्ल, इस तरह करें इस्तेमाल

Heatless Curl With Socks: बालों को हीट डैमेज से बचाने के लिए हीटलेस कर्ल एक अच्छा तरीका है। आप मोजे से भी बढ़िया कर्ल पा सकते हैं। आइए जानें तरीका।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 30 Jun 2024 11:35 AM IST
Heatless Curl At Home: मोजे से होगा परफेक्ट कर्ल, इस तरह करें इस्तेमाल
X

Heatless Curl (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Curling Hair With Socks: हर किसी को अपने बाल अलग-अलग ढंग से स्टाइल (Hair Style) करना पसंद होता है। कई लड़कियां अपने आउटफिट और इवेंट के हिसाब से अपने बालों को स्टाइल करती हैं। इंस्टेंट कर्ल (Instant) के लिए ज्यादातर लोग मशीन का ही यूज करना पसंद करते हैं। लेकिन लगातार मशीन यूज करने से आपके बालों की क्वालिटी (Hair Quality) पर असर पड़ता है। अक्सर बालों पर हीट के इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं, जिसके बाद बालों में ट्रीमिंग या हेयरकट (Haircut) करवाना पड़ता है। लेकिन आप बिना हीट के भी अपने बालों को कर्ल (Heatless Curl) कर सकती हैं। हीटलेस कर्ल करने के कई सारे तरीके (Heatless Curl Methods) होते हैं। मोजे के जरिए भी बालों को सुंदर कर्ल (Curling Hair With Socks In Hindi) दिया जा सकता है। आइए जानें किस तरह मोजे से परफेक्ट कर्ल (Perfect Curl) पाया जा सकता है।

मोजे से कैसे करें कर्ल (How To Curl Hair At Home With Socks)

पैरों में पहने जाने वाले मोजे से आप अपने बालों को आसानी से घुंघराले बना सकती हैं। इसके लिए बस आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा।

1- सबसे पहले अपने बालों को शैंपू कर लें और थोड़ा सूखने दें। ध्यान रहे कि बालों को पूरी तरह से नहीं सुखाना है।

2- इसके बाद अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें और दो सेक्शन में बांट लें।

3- बालों को कर्ल करने के लिए साफ-सुथरा एक जोड़ी लॉन्ग सॉक्स लें।

4- बालों का एक सेक्शन और एक मोजा लें। फिर मोजे को बालों के जड़ से अटैच करने के लिए क्लॉ क्लिप का यूज करें।

5- इसके बाद ट्विस्ट करते हुए बालों को मोजे के चारों ओर पूरी तरह से लपेटें।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

6- बालों को सिक्योर करने के लिए रबर बैंड या स्क्रंची का इस्तेमाल कर सकती हैं।

7- यही प्रोसेस बालों के दूसरे सेक्शन पर भी रिपीट करना है।

8- ज्यादा अच्छे रिजल्ट के लिए रात में ही इस उपाय को आजमाएं। अगर आप रात में कर्ल करना भूल जाती हैं तो दिन में कम से कम 4 घंटे के लिए मोजे में बालों को लपेटकर छोड़ दें।

9- जब बाल सूख जाए तो मोजे से प्रत्येक हिस्से को एक-एक करके धीरे से खोलें।

10- कर्ल को थोड़ा लूज करने के लिए अपनी उंगलियों या चौड़े दांतों वाली कंघी से बालों के प्रत्येक भाग को अलग करें।

Shreya

Shreya

Next Story