Holi 2022: होली पर कैसे करे अपने स्किन की केयर, रंगों की मस्ती के बीच ऐसे रखें खुद का ख्याल

होली के मौके पर किचन में नए पकवान बनाने के साथ ही स्किन केयर की भी खूब तैयारी की जाती है। कई बार कुछ पक्के रंगों का असर इतना ज्यादा होता है कि चेहरे से उन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है।

Preeti Mishra
Newstrack Preeti MishraPublished By Vidushi Mishra
Published on: 27 Feb 2022 10:36 AM GMT (Updated on: 16 March 2022 6:08 AM GMT)
Holi Skin Care
X

होली से पहले कैसे करें स्किन केयर (फोटो-सोशल मीडिया)

Holi Skin Care: फागुन की बयार बह चली है , मन पुलकित रंगो में रंगने को मचल उठा है । ऐसा हो भी क्यों ना , बीते दो सालों से कोरोना ने जिंदगी से हर त्योहार का मजा जो छीन लिया था... मगर इस साल बात कुछ अलग है। कोरोना का प्रभाव धीरे -धीरे कम हो रहा है तो आशा यही है कि इस साल होली का रंग हम सबके लिए खुशियाँ ही खुशियाँ ले कर आयेगा। इस साल होली 19 मार्च (शनिवार) को मनायी जायेगी ।

होली में रंग बिरंगे- रंगों से रंगें चेहरे एकजुटता का भी प्रतिक माने जाते हैं क्यूंकि ना कोई गोरा और न कोई काला होता है । उस दिन तो सभी रंग - बिरंगे होते हैं। तो ज़ाहिर है ऐसे में स्किन की एक्स्ट्रा केयर तो करनी ही पड़ेगी।

होली के मौके पर किचन में नए पकवान बनाने के साथ ही स्किन केयर की भी खूब तैयारी की जाती है। कई बार कुछ पक्के रंगों का असर इतना ज्यादा होता है कि चेहरे से उन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है।

सिर्फ यही नहीं, पोटीन, नीले और लाल रंगों को हटाने में त्वचा छिल तक जाती है। अगर आप होली के बाद त्वचा को खिला-खिला और बेदाग बनाए रखना चाहते हैं तो जानिए रंग खेलने से पहले से लेकर बाद तक के स्किन केयर टिप्स।

होली से पहले कैसे करें स्किन केयर
skin care before Holi

होली पर रंग खेलने से पहले अपने चेहरे और नाखूनों का ख्याल रखना जरूरी होता है. जानिए होली के प्री केयर टिप्स

1. सुबह उठने के बाद चेहरे पर चिल्ड शीट मास्क लगाएं. ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने और कसाव लाने के लिए फायदेमंद साबित होंगे.

2. शीट मास्क हटाने के बाद चेहरे पर अपनी पसंद का कोई भी एंटी-एजिंग सीरम लगाएं. इसके बाद फेस मॉइश्चराइजर लगाएं.

होली (फोटो-सोशल मीडिया)

3. फिर स्किन टाइप के हिसाब से सूट करने वाला सनस्क्रीन लगाएं। चेहरे के साथ ही शरीर के उन हिस्सों पर भी सनस्क्रीन लगा लें, जो सूरज के सीधे संपर्क में आ सकते हों।

4. आंखों के नीचे, किनारों पर, हेयरलाइन और नाखूनों पर वैसलीन लगाएं।

5. अपने नाखूनों पर डार्क कलर का नेलपेंट लगाना न भूलें क्योंकि नाखूनों पर होली का रंग जल्दी चढ़ जाता है और उसे हटाना मुश्किल हो जाता है।

6. अपने हाथों पर खूब सारा तेल या वैसलीन लगा लें।इससे हाथों पर रंग नहीं चढ़ेगा।

7. अपने होंठों पर वैसलीन या लिप बाम लगा लें। होली से पहले होंठों पर लिपस्टिक न लगाएं.

8. बालों पर रंग चढ़ने से बचाने के लिए ऑयलिंग करना बेस्ट ऑप्शन है।बालों में ढेर सारा सरसों या नारियल का तेल लगा लें।

होली के बाद कैसे करें स्किन केयर

रंग खेलने से पहले रंग को चढ़ने से बचाने की जितनी तैयारी की जाती है, उतना ही ध्यान रंग खेलने के बाद भी रखा जाता है। कई बार रंग छुड़ाना काफी तकलीफदेह हो जाता है। जानिए होली खेलने के बाद के स्किन केयर टिप्स

1. अपने सिर से लेकर पैरों तक, हर जगह अच्छी तरह से नारियल का तेल लगा लें और स्किन को उसे सोखने दें.

2.एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा में जलन महसूस बंद हो जाता है और त्वचा को ठंडक मिलेगी।

3. नहाने के आधे घंटे बाद हल्के हाथों से त्वचा पर स्क्रब करें। रंग जल्दी छुड़ाने के चक्कर में त्वचा को तेजी से न रगड़ें।

4. इसके बाद ठंडक प्रदान करने वाला फेस मास्क लगा लें।इसके लिए आप घर पर एलोवेरा जेल, गुलाब जल, बेसन, शहद, केसर और दूध से मास्क बना सकते हैं। इस पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

5. नहाने के बाद टोनर लगा लें और पूरे शरीर पर एक अच्छे मॉइश्चराइजर से मसाज करें।

6. नाखूनों से नेल पेंट हटा दें। मैनिक्योर करना भी एक अच्छा विकल्प हैं.

7. रंग छुड़ाने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की जगह सिर्फ ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें.।

होली खेलने के बाद खुद को हाइड्रेट करने के लिए खूब सारा पानी पिये और रिलैक्स होने के लिए कुछ घंटे सिर्फ आराम करें।

इस बात का भी खास ध्यायन रखें कि कोरोना को पूरी तरह से हराने के लिए हमें त्योहार मानाना तो है मगर पूरी के सावधानी साथ। तभी बनेगी हमारी होली हैप्पी वाली होली।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story