×

Holi 2024: होली की शुभकामनाओं के साथ मनाएं रंगों भरा ये त्योहार, प्यार और स्नेह के रंग से रंगें सभी का जीवन

Holi 2024: होली का त्योहार इस साल 25 मार्च को मनाया जायेगा। ऐसे में आप भी इस त्योहार से जुड़े इन रंगों भरे सन्देश अपनों तक भेज सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 2 March 2024 11:56 PM IST
Holi 2024
X

Holi 2024 (Image Credit-Social Media)

Holi 2024: हिन्दुओं के मुख्य त्योहारों में से एक होली अब कुछ दिन ही दूर है। इस साल ये पर्व 25 मार्च को मनाया जायेगा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, होली हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। होली से एक दिन पहले होलिका दहन या छोटी होली होती है। जो रविवार, 24 मार्च को मनाई जाएगी। ऐसे में अगर आप भी अपने प्रियजनों या दोस्तों को इस रंगों भरे त्योहार की शुभकामना देना चाहते हैं तो इन होली शुभकामना संदेशों पर एक नज़र डालें।

होली शुभकामना संदेश

प्यार के रंग से भरो पिचकारी

स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी

ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली

मुबारक हो आपको होली


ये रंगो का त्यौहार आया है,

साथ अपने खुशियाँ लाया है,

हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,

इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,

सबसे पहले भिजवाया है!


ऐसे मनाना होली का त्योहार,

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,

ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,

तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार..

तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,

ख्वाइशों से भरा हो हर पल

दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे…

आपको आनेवाला हर पल…

Happy Colorful & Joyful Holi


इंद्रधनुष के रंगों के साथ, आपको शुभकामनाएं भेजी जा रही है।

उम्मीद है आप पर प्यार, खुशी और उल्लास की बरसात हो

हवाओ के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,

आपके परिवार को होली की ढेरों शुभकामनायें


राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,

ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,

मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली!


मथुरा की खुशबू

गोकल का हार

वृन्दावन की सुगंध

बरसाने का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार


हवाओ के साथ अरमान भेजा है,

नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,

वो हम हैं जिसने सबसे पहले,

होली का राम-राम भेजा।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story