TRENDING TAGS :
Blackheads Ke Gharelu Upay: जिद्दी ब्लैकहेड्स से हैं परेशान? ट्राई करें ये सस्ते घरेलू उपाय
Blackheads Home Remedies: जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना आसान काम नहीं है। लेकिन कुछ घरेलू उपाय की मदद से आप इससे निजात पा सकते हैं। आइए जानें इनके बारे में।
Home Remedies For Blackheads: क्या आप भी जिद्दी ब्लैकहेड्स (Blackheads) से परेशान हो चुके हैं? तो घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आप घरेलू उपचार (Blackheads Ke Liye Gharelu Upchar) की मदद से भी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। ऑयली त्वचा वाले लोगों को यह समस्या ज्यादा होती है। ब्लैकहेड्स तब हो जाते हैं, जब आपकी त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और उनमें डेड स्किन सेल्स और अतिरिक्त तेल जमा हो जाता है। ये दिखने में उभरे हुए छोटे-छोटे कील की तरह होते हैं, जो ज्यादातर काले रंग के होते हैं। यह समस्या अधिकतर नाक और चिन पर हो जाती है। यह देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। अगर आप भी अपने चेहरे पर दिखने वाले ब्लैकहेड्स से तंग आ गए हैं तो इन्हें हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय (Blackheads Home Remedies) आजमा सकते हैं। आइए जानें इन नुस्खों के बारे में।
ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपचार (Blackheads Treatment At Home)
1- ग्रीन टी (Green Tea)
अधिकतर लोग ग्रीन टी का इस्तेमाल मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने या फिर पतले होने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यह आपको ब्लैकहेड्स (Blackheads) से छुटकारा दिला सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स अशुद्धियों को दूर करने और ब्लैकहेड्स को साफ करने में मदद करते हैं। इसके लिए बस आपको एक चम्मच सूखी ग्रीन टी लेनी है। आप चाहें तो टी बैग से खोलकर भी ग्रीन टी निकाल सकते हैं। इसके बाद इन्हें थोड़े से पानी में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं, जहां ब्लैकहेड्स की दिक्कत है। 15-20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपको फर्क जरूर नजर आएगा और आपका चेहरा अधिक शाइन भी करने लगेगा।
2- दालचीनी और नींबू (Cinnamon And Lemon)
दालचीनी को कई तरह से स्किन केयर (Skin Care) में शामिल किया जाता है। आप अपने ब्लैकहेड्स (Blackheads) को साफ करने में भी इसकी मदद ले सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच दालचीनी पाउडर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। आप चाहें तो इसमें एक चुटकी हल्दी भी डाल सकते हैं। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे की उन जगहों पर लगाएं, जहां ब्लैकहेड्स हुए हों। करीब 10-15 मिनट के लिए रहने दें और फिर सादे पानी से इसे साफ कर लें।
3- केले का छिलका (Banana Peel)
जी हां, आप केले के छिलके से भी अपनी इस समस्या से निजात पा सकते हैं। केले के छिलके में कई पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। ये तरीका बेहद आसान है। इसके लिए बस केले के छिलके का अंदरूनी भाग ब्लैकहेड्स वाले एरिया पर रगड़ना है। यह ब्लैकहेड्स को कम करने का काम करता है। इसके अलावा आप केले के छिलके से एक फेस पैक भी तैयार कर सकते हैं। छिलके को पीसकर उसमें दही और गुलाब जल मिलाकर ब्लैकहेड्स के ऊपर लगाने से इस समस्या से छुटकारा मिलता है।
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन उपायों व सुझावों पर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।