Beauty Hacks: जादू की तरह काम करता है ये ब्यूटी हैक्स, सिर्फ 10 मिनट दिखेगा कमाल

Skin Care Beauty Tips: हम यहां पर आपको जो उपाय बताने जा रहें हैं, उसे आप घर पर ही बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और इसे करने से पार्लर से भी बेहतरीन रिजल्ट आपको मिलेगा।

Shivani Tiwari
Published on: 16 May 2024 7:00 AM GMT (Updated on: 16 May 2024 7:00 AM GMT)
Skin Care Beauty Tips
X

Skin Care Beauty Tips (Photo- Social Media)

Skin Care Beauty Tips: आज के समय में बाजारों और मेडिकल स्टोर पर तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलने लगे हैं, जिनमें से कुछ आपको गोरा करने का दावा करते हैं तो कुछ चेहरे पर ग्लो लाने का, यही नहीं! कुछ प्रोडक्ट्स में तो यह भी लिखा रहता है कि चेहरे की सभी समस्याएं इससे दूर हो जाएंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजारों में मिलने वाले ये सभी ब्यूटी प्रोडक्ट केमिकल से भरपूर होते हैं, जी हां! इसे लगाने से चेहरे पर रिएक्टर भी हो सकता है, इस वजह से इन फैंसी प्रोडक्ट से जितना दूर रहें, आपकी स्किन के लिए उतना ही अच्छा है, लेकिन फिर सवाल ये उठता है कि आखिरकार चेहरे की केयर कैसे करें, तो आप अपने चेहरे की देख भाल के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए आपको हम एक जबरदस्त रेमेडी बताते हैं।

ग्लोइंग स्किन के लिए करें ये उपाय (Home Remedies For Glowing Skin)

सेहत के साथ ही स्किन (Skin Care Tips) का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि जब हमारी स्किन ग्लो करती रहती है तो एक अलग ही कॉन्फिडेंस महसूस होता है। जहां कुछ लोग ग्लोइंग स्किन के लिए महंगी-महंगी क्रीम लगाते हैं, वहीं कुछ लोग पार्लर में हजारों रुपए देकर फेशियल (Homemade Face Pack) कराते हैं, लेकिन अब हम यहां पर आपको जो उपाय बताने जा रहें हैं, उसे आप घर पर ही बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और इसकी खासियत यह है कि इसे करने से पार्लर से भी बेहतरीन रिजल्ट आपको मिलेगा।


चेहरे पर ग्लो लाने के लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल लेना है, उसमें एक चम्मच रॉ मिल्क ऐड करना है, फिर एक चम्मच आलमंड ऑयल और एक चम्मच शहद भी मिलाकर इन सभी को एक साथ अच्छे से मिक्स कर लेना है। बस इस तरह से आपका फेस पैक तैयार हो चुका है, जो आपको बेहतरीन ग्लो देगा। इसे लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से गीला करें, इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाकर अच्छे से मसाज करें, फिर पानी की मदद से धुल लें। दिन में दो बार इस रेमेडी को करना है, यदि आपने 10 दिन लगातार इस घरेलू नुस्खे को फॉलो कर लिया तो आप भी अपना चेहरा देख शॉक्ड रह जायेंगे, जी हां! पार्लर से भी बेहतरीन रिजल्ट आप घर पर ही पा सकेंगे।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story