TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moles Home Remedies: सिर्फ 10 दिनों में गायब हो जायेगा तिल, टॉप सीक्रेट है रेमेडी

Til Or Masse Ka Gharelu Upchar: हम एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे तिल हो या मस्से दोनों ही हमेशा के लिए गायब हो जाएगा।

Shivani Tiwari
Published on: 13 May 2024 4:22 PM IST
Til Or Masse Ka Gharelu Upchar
X

Til Or Masse Ka Gharelu Upchar (Photo- Social Media)

Til Or Masse Ka Gharelu Upchar: कई लोगों के चेहरे या शरीर के कई हिस्सों में बहुत ही ज्यादा तिल या मस्से होता हैं। छोटा तिल तो फिर भी एक बार चल जाता है, लेकिन यदि चेहरे पर बड़ा तिल या मस्सा हो जाए तो यह चेहरे पर बहुत ही भद्दा लगता है, सिर्फ चेहरे पर ही नहीं, बल्कि हाथों या पैरों में भी हो जाए तो शॉर्ट ड्रेस पहनने में शर्मिंदगी महसूस होती है, क्योंकि तिल व मस्से की वजह से पूरा का पूरा लुक ही खराब हो जाता है, लेकिन अब आपको टेंशन लेने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि हम एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे तिल हो या मस्से दोनों ही हमेशा के लिए गायब हो जाएगा।

तिल व मस्से हटाने का अचूक उपाय (Home Remedies For Mole And Wart)

तिल व मस्से शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। बहुत से लोगों को तिल तो बर्थमार्क के रूप में मिलती है, इसके अलावा कुछ तिल बड़े होने के बाद भी शरीर पर जगह-जगह निकलती है, वहीं मस्से भी शरीर में कहीं भी निकल जाते हैं, वैसे तो मस्से और तिल की दवाई भी की जाती है, आपको इसकी कुछ दवाई मेडिकल स्टोर पर मिल भी जायेगी, लेकिन यदि इसका घरेलू उपचार किया जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि दवाइयों का कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकता है, लेकिन घरेलू उपचार का नहीं। आइए बताएं कि कैसे घर पर आप बड़ी ही आसानी से तेल व मस्से को जड़ से खत्म कर सकते हैं।


घर पर बनाएं मस्से हटाने की दवाई (Homemade Dawai)

तिल व मस्से हटाने के लिए आपको घर पर ही एक दवाई बनानी है। दवाई बनाने के लिए सबसे आपको सेब का सिरका लेना है और उसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा मिलाना है। इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके एक डिब्बे में रख लें। अब इसका इस्तेमाल कैसे करना है, इसके बारे में बताएं तो आपको माचिस की तीली लेनी है और उसके पीछे वाले हिस्से को डिब्बे में थोड़ा सा डिप करना है और उससे ही अपनी स्किन के उन जगहों पर लगाना है, जहां आपको तिल है। इस रेमेडी को सिर्फ 10 दिन करना है और 10 दिनों के अंदर ही आपका तिल व मस्सा दोनों ही गायब हो जायेगा, वहां पर उसका निशान भी नहीं रह जायेगा। बहुत ही मैजिकल रेमेडी है, यदि तिल व मस्से से परेशान हैं तो इस रेमेडी को एक बार जरूर ट्राई करें।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story