TRENDING TAGS :
Hair Spa At Home: घर पर इस तरह करें हेयर स्पा, सैलून जाना भूल जाएंगे आप
Hair Spa At Home: आज हम आपको यहां एक ऐसा उपाय बताने जा रहें हैं, जिससे आप अपने घर पर बहुत ही सस्ते में हेयर स्पा कर सकते हैं। आइए फिर बताते हैं।
Hair Spa At Home: महिलाओं की सुंदरता उनके बालों से होती है। अपने बालों को सुंदर बनाने के लिए महिलाएं हर संभव कोशिश करती हैं। बालों के रूखेपन को दूर करने और इसे चमकदार बनाने के लिए महिलाएं समय-समय पर हेयर स्पा करवाती हैं। हेयर स्पा करवाने से बाल चमकदार बन ही जाते हैं, लेकिन कई बार क्या होता है कि केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से आपके बाल झड़ने लग जाते हैं। यही नहीं! हेयर स्पा का पैकेज बेहद महंगा होता है, लगभग आपके हजातो रुपए खर्च हों जाएंगे, लेकिन आज हम आपको यहां एक ऐसा उपाय बताने जा रहें हैं, जिससे आप अपने घर पर बहुत ही सस्ते में हेयर स्पा कर सकते हैं। आइए फिर बताते हैं।
घर पर बनाएं हेयर स्पा क्रीम
बाल सुंदर व चमकदार बना रहे, इसके लिए हमें अपने बालों की बहुत केयर करनी पड़ती है। हफ्ते दो हफ्ते के अंदर हेयर स्पा कराना पड़ता है, जो बहुत अधिक कॉस्टली होता है। हेयर स्पा से रूखे बालों, रूसी, और दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलता है, यहां तक कि बालों का झड़ना भी कम हो जाता है। यदि आप हेयर स्पा के जरिए अपने पैसों को खर्च नहीं करना चाहते, तो भी आप घर पर ही अपने बालों को चमकदार और सुंदर बना सकते हैं। जी हां! आप घर पर ही हेयर स्पा कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस घर पर ही एक हेयर स्पा क्रीम तैयार करनी होगी।
हेयर स्पा क्रीम बनाने के लिए आपके पास अलसी, दही और नारियल का तेल होना जरूरी है।
अब सबसे पहले आपको एक भगोने में दो कप पानी लेना है, जब पानी अच्छे से उबल जाए तो उसमें अलसी (Flaxseed) मिला दें, अलसी और पानी को 10 मिनट तक उबाले, इसे तब तक उबाले जब तक अच्छे से इसका जेल ना बन जाए। इसके बाद अलसी वाले पानी को अच्छे से छानकर अलग कर लें, फिर जेल वाले पार्ट में लगभग दो चम्मच दही मिला दें, साथ ही एक चम्मच नारियल का तेल एड कर दें। अब इन सभी को एक साथ अच्छे से मिक्स कर लें। बस इस तरह से आपका हेयर स्पा क्रीम तैयार हो चुका है।
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
घर पर बनाए गए इस होममेड हेयर स्पा क्रीम को आप अपने बालों में अच्छे से लगा लें, लगभग 40 मिनट तक लगा रहने के बाद, आप रेगुलर की तरह हेयर वाश कर लें। हेयर वाश करने के लिए आप अपने ही शैंपू का इस्तेमाल करें। इस रेमेडी को फॉलो कर आप घर बैठे ही अपने बालों को चमकदार और सुंदर बना सकते हैं।