TRENDING TAGS :
Lips Care Tips: कैसे अपने होंठों को दें नैचुरली पिंक कलर, जानिए इसके घरेलू उपाय
Lips Care Tips: आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उपाय लाये हैं जिससे आप अपने होंठों को गुलाबी बना सकते हैं वो भी कुछ आसान से उपाय से।
Lips Care Tips: हर महिला को सजना संवरना बेहद पसंद होता है साथ ही वो इसको लेकर काफी अलर्ट भी रहतीं हैं। इसके साथ ही साथ वो अपनी त्वचा से लेकर हर एक चीज़ का काफी ज़्यादा ख्याल भी रखतीं हैं। अगर हम बात करें होठों की तो इसको प्राकृतिक रूप से गुलाबी रखने के लिए ज़रूरी है कि आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाएं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उपाय लाये हैं जिससे आप अपने होंठों को गुलाबी बना सकते हैं वो भी कुछ आसान से उपाय से।
गुलाबी होंठ पाने के प्राकृतिक तरीके
गुलाबी होंठ होना स्वस्थ, हाइड्रेटेड होंठों का संकेत है। हालाँकि, ऐसी कई चीज़ें हैं जिनके कारण होंठ शुष्क, फटे और बदरंग हो सकते हैं। सबसे आम कारणों में से कुछ में सूरज के संपर्क में आना, डीहाइड्रैशन, धूम्रपान, मसालेदार भोजन खाना और अपने होंठ पर ज़बान फेरना शामिल हैं। यहां एक सप्ताह में प्राकृतिक रूप से गुलाबी होठों के लिए कुछ घरेलू उपचार दिए गए हैं।
- अपने होठों को एक्सफोलिएट करें- मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए अपने होठों को एक्सफोलिएट करने के लिए चीनी स्क्रब का उपयोग करें।
- लिप मास्क लगाएं- अपने होठों को नमी और पोषण देने के लिए शहद, एलोवेरा या नारियल तेल का लिप मास्क लगाएं।
- एसपीएफ युक्त लिप बाम का प्रयोग करें- अपने होठों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए एसपीएफ लिप बाम का प्रयोग करें।
- खूब पानी पिएं- अपने होठों को अंदर से हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पिएं।
- अपने होठों पर जीभ फेरने से बचें- अपने होठों पर जीभ फेरने से बचें, क्योंकि इससे वो सूख सकते हैं।
- ह्यूमिडिफ़ायर का उपयोग करें- ह्यूमिडिफ़ायर आपके होठों को नमीयुक्त रखता है।
- स्वस्थ भोजन खाएं- पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन करें।
- पर्याप्त नींद लें- एक दिन में 8 घंटे तक सोएं।
- धूम्रपान छोड़ें- धूम्रपान करने से होंठ शुष्क और फटने लगते हैं।
- डॉक्टर से मिलें- अगर सभी तरह के प्रयास के बाद भी आपके होंठों का रंग गुलाबी या हल्का नहीं हो रहा है तो आप डॉक्टर से मिलें क्योंकि ये एक अंतर्निहित चिकित्सीय बीमारी भी हो सकती है।