TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बहुत आसान है घर के पानी टंकी की सफाई, आप भी आजमाकर भगाए बीमारी

suman
Published on: 15 March 2019 5:53 AM IST
बहुत आसान है घर के पानी टंकी की सफाई, आप भी आजमाकर भगाए बीमारी
X

जयपुर:तापमान के कारण मौसम में बदलाव होता है और वातावरण सर्दियों से गर्मियों की ओर जाना शुरु हो गया हैं। मौसम के इस बदलाव के साथ ही जरूरी हो जाता है कि घर में स्थित पानी की टंकियों की सफाई की, क्योंकि सभी इन टंकियों के पानी का इस्तेमाल करते हैं और साफ़ पानी आपकी अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं। हांलाकि टंकियों कि सफाई काम करना मुश्किल हैं। लेकिन कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से टंकियों की सफाई में आसानी होगी।

गैर-जरूरी वस्तुओं को ना दें घर में जगह, जानिए क्या होता है इनका असर?

ब्लीचिंग पाउडर को मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। यह काफी सस्ता आता है। लगभग 30 रुपए में इसका 100 से 150 ग्राम का पैकेट आ जाता है। एक लीटर पानी में आपको 5 मिलीग्राम ब्लीचिंग पाउडर डालना होगा।अगर आपका टैंक 1000 लीटर का है तो आपको 4 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर लगेगा। ब्लीचिंग पाउडर में क्लोरीन होता है जो पानी में पनपने वाले बैक्टीरिया वायरस को खत्म कर देता है। इसे पानी में डालकर 15 मिनट के डालकर छोड़ दें। ये टैंक में जमने वाली काई को भी साफ कर देगा।



\
suman

suman

Next Story