TRENDING TAGS :
How to Buy Car: नई कार खरीदने का बना रहे हैं मन, तो पहले इन बातों पर जरूर दें ध्यान, नहीं तो बाद में पछताएंगें
How to Buy Car: नई गाड़ी खरीदने से पहले कार के बारे में थोड़ा जान लें।
How to Buy Car: कार खरीदने का हर किसी का सपना होता है। जब अपनी मेहनत की कमाई को अपने सपने में लगाना होता है तो उसके लिए एक से बढ़कर एक बढ़िया चीज ढूंढते हैं। ऐसे में अगर हमें कार खरीदनी होती है तो पहले से कई दिन लग जाते हैं ये सेलेक्ट करने में कि कौन सी कार लें। इसके बाद तुरंत ही शोरूम की तरफ चल पड़ते हैं। जहां पर लेटेस्ट मॉडल, कलर, डिजाइन देखकर कार खरीद लेते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि क्या कार खरीदने के लिए सिर्फ इन्ही चीजों की जरूरत होती है। नहीं बिल्कुल नहीं।
जीं हां अगर आप बहुत दिन से कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए आपको पूरी तैयारी करनी पड़ेगी। तैयारी करने से मतलब कि कार खरीदने के दौरान किन चीजों में सावधानी बरतनी चाहिए। क्या देखना चाहिए, क्या चीज कितनी होनी चाहिए ये सब ध्यानपूर्वक देखना चाहिए। आइए हम आपको नई गाड़ी खरीदने के पहले बरती जाने वाली या ध्यान देने वाली सभी चीजों के बारे में बताते हैं।
कार का माइलेज देखें पहले
ऐसे में नई गाड़ी खरीदने से पहले कार के बारे में थोड़ा जान लें। इसमें सबसे पहले आपको ये ध्यान देना होगा कि पेट्रोल और डीज़ल (Petrol and Diesel) के दाम कितने हैं। क्योंकि तेजी से बढ़ती तेल की कीमतों से सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। ऐसे में नई गाड़ी लेते समय ये देखे कि कार का माइलेज क्या है।
बता दें, कि कार का माइलेज (Mileage) जितना ज्यादा होगा, कार उतना ही कम पेट्रोल-डीज़ल पीएगी। जिससे आपकी खर्च थोड़ा सा बच सकता है।
नई गाड़ी की अन्य बेस्ट गाड़ियों से तुलना
आप ध्यान दें कि नई गाड़ी खरीदने से पहले ये जरूरी है कि जो भी गाड़ी आप खरीदने जा रहे हैं उसकी बाकी गाड़ियों से तुलना कर लें। गाड़ियों की तुलना करते समय इस बात का ध्यान दें कि माइलेज, इंटीरियर (interior) और सभी फीचर्स तुलना करने पर किसके बेस्ट हैं मूल्य के हिसाब से आपके बजट के हिसाब से।
अपना बजट सबसे ऊपर रखें
नई कार खरीदने के लिए सबसे पहले आप अपना बजट तय कीजे। क्योंकि गाड़ी तो बहुत तरह की आती हैं, लेकिन आपको अपना बजट देखकर चलना है। इसलिए जो आपका बजट हो, उसमें की सारी कारें एकबार कंपेयर कर लीजे। फिर कार को सेलेक्ट कीजे।
कार की मेंटेनेंस का ध्यान
जीं हां अगर आप नई कार खरीदने जा रहें हैं तो आपको उसके मेंटेनेंस (Maintenance) का ध्यान जरूरी रखना पड़ेगा। इसलिए कार खरीदने से पहले ही मेंटेनेंस के खर्चें के बारे में पता कर लीजे। कई बार दूसरे देशों की गाड़ियों का मेंटेनेंस बहुत महंगा पड़ जाता है। इसलिए ध्यान देना अभी ही जरूरी है।