TRENDING TAGS :
Cleaning Tips: बर्तन में जमे सफेद खारेपन से हैं परेशान, इस तरह से करें साफ
Cleaning Tips: सर्दियों के मौसम में हम सभी के घरों में गर्म पानी का इस्तेमाल होता है। जिन लोगों के घर में गीजर या रॉड नहीं होती है वो लोग बर्तन में पानी गर्म करते हैं।
Cleaning Tips : सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और अब नहाना हो या हाथ पैर धोना हो बिना गर्म पानी के कुछ भी कर पाना लगभग मुश्किल हो गया है। गर्म पानी के बिना ठंड के दोनों को निकालना वैसे भी नामुमकिन है। शहरों में रहने वाले लोग तो गीजर या रोड का उपयोग गर्म पानी के लिए कर लेते हैं लेकिन गांव में आज भी गैस के चूल्हे पर पानी गर्म किया जाता है। अब जब रोज-रोज पानी गर्म किया जाता है तो उसके बर्तन के ताले में सफेद चुना यानी नमक धीरे-धीरे जम जाता है। धीरे-धीरे सफेद होते-होते यह बर्तन पूरी तरह से इसी रंग में रंग जाता है जिसे साफ करना बहुत मुश्किल काम होता है। शहरों में भी अगर हम रोड़ से पानी गर्म करते हैं तो जो बाल्टी होती है वह पूरी तरह से सफेद पड़ जाती है। लेकिन हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से बर्तन में जमे सफेद चुने और नमक की सफाई कर सकते हैं।
उपयोग करें बाथरूम क्लीनर
बर्तन में जमे हुए इस सफेद कार की सफाई करने के लिए आप बाथरुम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको चुना जमे हुए बर्तन में पानी डालकर उसे गैस पर रखना होगा।
जब यह गर्म हो जाए तो इसके अंदर बाथरूम क्लीनर डालकर मिक्स कर दें और पानी को अच्छी तरह से गर्म होने दें।
जब पानी में उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें और कुछ देर के लिए इसे ऐसा ही छोड़ दें।
15 से 20 मिनट बाद पानी को फेंक दें और बाथरूम क्लीनर डालकर स्क्रबर से अच्छी तरह से फैला दें।
अब इसे स्क्रबर से रगड़कर गंदगी और चूने को साफ कर अच्छे पानी से धो लें।
जब आप इसे धो लेंगे तो आपका बर्तन बिल्कुल चमचमाता हुआ दिखाई देगा।
ये है दूसरा तरीका
बर्तन के ताले में जमे हुए नमक को हटाने के लिए आप एसिड का उपयोग भी कर सकते हैं।
एसिड या तेजाब इतना तेज होता है कि वह गंदगी और चिकनाई को चुटकियों में साफ कर देता है।
इसके लिए आपको बर्तन में एसिड डालकर स्क्रबिंग करनी होगी।
सबसे पहले गैस के ऊपर पतीले को चढ़ा दें और लकड़ी या चिमटे की मदद से स्क्रबर को बर्तन के तले में घुमा दें।
इससे धीमी आंच में रगड़ना शुरू करें।
जब आप स्क्रबर को रगड़ेंगे तो गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाएगी और आपको इस पानी से धो लेना है।