TRENDING TAGS :
Pedicure At Home: घर पर बनाएं जादुई पेडीक्योर पेस्ट, लगी शर्त! पार्लर का रास्ता भूल जाएंगे आप
Pedicure At Home: जो महिलाएं पार्लर में जाकर पेडीक्योर में अपना पैसा बर्बाद नहीं करना चाहतीं, उनके लिए एक खास टिप लेकर आएं हैं, जिससे वे घर पर ही पार्लर जैसा पेडीक्योर कर सकेंगी।
Pedicure At Home: महिलाएं अपनी स्किन का बहुत ध्यान देती हैं। चेहरे के साथ ही उन्हें हाथों और पैरों की भी खूब देख-रेख करनी पड़ती है, क्योंकि यदि वे ऐसा नहीं करेंगी तो उनके हाथों और पैरों की स्किन खराब हो जाती है, पैर फटने लग जाते हैं, इस वजह से मजबूरन महीने-महीने में उन्हें पार्लर जाना पड़ता है, जहां हजारों रुपए पानी की तरह बह जाते हैं। जिस तरह चेहरे की सुंदरता के लिए ब्लीच और फेशियल किया जाता है, उसी तरह पैरों के लिए महिलाएं पेडीक्योर करवाती हैं, पेडीक्योर के बाद पैरों की खूबसूरती देखते बनती है। लेकिन पार्लर में पेडीक्योर कराने से अच्छा खासा बजट बन जाता है, ऐसे में जो महिलाएं पार्लर में जाकर पेडीक्योर में अपना पैसा बर्बाद नहीं करना चाहतीं, उनके लिए एक खास टिप लेकर आएं हैं, जिससे वे घर पर ही पार्लर जैसा पेडीक्योर कर सकेंगी।
घर पर करें पार्लर जैसा पेडीक्योर
सभी महिलाएं चाहती हैं कि चेहरे की तरह ही उनके पैर भी सुंदर दिखे, पैरों की सुंदरता के लिए पेडीक्योर करना बहुत जरूरी है, लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप पार्लर जाकर ही पेडीक्योर कराएं, जी हां! आप घर में मौजूद चीजों से पार्लर जैसा पेडीक्योर कर सकतीं हैं। हम यहां पर आपको जबरदस्त घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं, जिसे एक बार आप आजमाएंगे, तो दोबारा पार्लर का रास्ता भूल ही जायेंगे। आइए फिर बताते हैं।
घर पर पेडिक्योर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने दोनों पैरों को अच्छे से साफ कर लेना है, यदि नेलपेंट लगी हुई है तो उसे नेल पेंट रिमूवर की मदद से छुड़ा लीजिए। इसके बाद आपको पेडीक्योर के लिए एक पेस्ट बनाना है।
पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको बाउल में एक बड़ा चम्मच चावल का आटा लेना है, उसमें आधी चम्मच कॉफी ऐड करना है, साथ ही चुटकी भर हल्दी भी मिला देना है। अब इसमें नींबू का रस डालना है, ध्यान रहे कि नींबू के रस की मात्रा थोड़ा अधिक ही लें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी ऐड कर एक थिक सा पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को अपने पैरों में अच्छे से लगाएं, लगभग 10 मिनट के बाद 2 मिनट तक हाथों से मसाज करें फिर इसे हाथों से रगड़कर छुड़ाएं, और अंत में पानी से धुल लें। बस आपका पेडीक्योर हो चुका है, अब आप नेल पेंट लगाकर पैरों को और अधिक निखार सकती हैं। घर पर पेडीक्योर करने के बाद आई ये चमक आप खुद अपने पैरों पर देख पाएंगे।