×

Kitchen Blockage Hacks: किचन सिंक में जमे पानी को आसानी से करें बाहर, अपनाएं ये ट्रिक्स

Kitchen Blockage Hacks: कई बार किचन के सिंक में पानी जमा होने लगता है और हम इस समस्या से बहुत परेशान हो जाते हैं। चलिए आज आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के उपाय के बारे में बताते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 21 Dec 2023 10:45 AM IST (Updated on: 26 Dec 2023 2:10 PM IST)
Kitchen Blockage Hacks
X

Kitchen Blockage Hacks

Kitchen Blockage Hacks : जब हम किचन की सिंक में बर्तनों को साफ करते हैं तो खाने के कई सारी चीज उसमें इकट्ठा हो जाती है। आलू प्याज के छिलके हो या फिर थाली में बचे हुए सब्जियां सब कुछ हम सिक में बहा देते हैं। शुरुआत में तो यह चीज दिक्कत नहीं देती है लेकिन थोड़े समय के बाद पानी रुकना शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे हमने लगता है। पानी रुकने की यह समस्या हमें काफी परेशान करती है क्योंकि इससे बर्तन धोने में परेशानी तो आती ही है साथ ही हम बदबू से भी परेशान होते हैं। अगर ऐसी स्थिति में हम थोड़ा सा भी अपनी सिंक में डालते हैं तो यह तुरंत ही बाहर आने लगता है। अगर आपके घर में भी इस तरह की समस्या हो रही है तो आज हम आपको कुछ आसान से उपाय बताते हैं जिसकी मदद से आप अपने सिंक को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं उसमें पानी कभी नहीं रुकेगा।

पाइप की सफाई

अगर आपके सिंक में पानी रुक रहा है तो इसका मतलब यह है कि जो पाइप आपने डाला हुआ है वहां पर गंदगी फंसी हुई है। पानी ठीक तरह से बा सके इसके लिए इस गंदगी को साफ करना बहुत जरूरी है। आपको बताते हैं कि आप अपना पाइप किस तरह से साफ कर सकते हैं। पाइप को साफ करने के लिए आप इसे नीचे की तरफ से निकाल दें।अगर सिंक में पानी भरा हुआ है तो पहले यहां पर बाल्टी रख दें वरना ये पानी किचन में फैल सकता है। उसके बाद आप अपनी बाइक की सबसे की और जो जाली लगी रहती है उसे भी अच्छी तरह से साफ करें। इसके लिए आप किसी भी लकड़ी का पेचकस का उपयोग कर सकते हैं। जब आप पाइप और जाली की सफाई कर लेंगे तो आपके किचन में हो रही है पानी जमने की समस्या खत्म हो जाएगी।

खौलता हुआ पानी

अगर आप किचन में पानी रुकने की समस्या से परेशान चल रहे हैं तो बिना किसी मेहनत और खर्च के आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है इसके लिए बस पाइप में फंसे हुए कचरे को हटाना होगा। कचरे को हटाने के लिए एक बड़े से बर्तन में पानी को अच्छी तरह उबालें और फिर उबलते हुए पानी को धीरे-धीरे सिंक के अंदर डालें। जब आप ऐसा करेंगे तो धीरे-धीरे पानी रुकने की समस्या खत्म हो जाएगी।

ऐसे करें साफ

किचन के सिंक से पानी नहीं निकल रहा है तो हो सकता है की जाली के नीचे कचरा फंस गया हो। यह कचरा हमें नजर तो नहीं आता है लेकिन यह पानी रुकने का कारण बन सकता है। इसे साफ करने के लिए आपको पतली लकड़ी का उपयोग करना होगा। जिसे आप अंदर डाल कर सफाई कर सकते हैं। जब आप इस तरह से सफाई कर लेंगे तो हो सकता है कि आपको दूसरी तरह के नुस्खे आजमाने की जरूरत ही ना पड़े। जैसे ही कचरा निकल जाएगा आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story