×

New Year 2023 Greetings Card: नए साल पर बनाएं DIY तरीके से ग्रीटिंग्स कार्ड, बस इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो

New Year 2023 Greetings Card: बस चंद ही दिनों में नए साल की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग अपनों के साथ समय बिताना, ट्रीप पर जाना और साथ में बैठकर खाना पसंद करते हैं।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 29 Dec 2022 2:49 AM GMT
How to make DIY greetings card at home for happy new year 2023
X

New year 2023 Greetings Card (Image: Social Media)

New Year 2023 Greetings Card: बस चंद ही दिनों में नए साल की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग अपनों के साथ समय बिताना, ट्रीप पर जाना और साथ में बैठकर खाना पसंद करते हैं। साथ ही अगर आप अपनों को कुछ खास फील कराना चाहते हैं तो आप गिफ्ट या सरप्राइज़ दे सकते हैं। खास बात ये है कि आजकल के टेक्नोलॉजी वाले समय में भी लोग ग्रीटिंग्स कार्ड को पसंद करते हैं। खासकर अगर वो अपने से मिला हो। तो आइए जानते हैं घर पर DIY तरीके से कैसे बनाएं ग्रीटिंग्स कार्ड:

इस DIY तरीके से बनाएं ग्रीटिंग्स कार्ड

चार्ट पेपर से ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए जरूरी सामग्री (How to make Greetings card with the help of Chart Paper)

सामग्री

चार्ट पेपर

कलर्ड रिबन

ग्लू टेप

स्कैच पैन

स्टैपलर

चार्ट पेपर से ऐसे बनाएं ग्रीटिंग्स कार्ड

स्टेप 1 न्यू ईयर ग्रीटिंग्स कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आप चार्ट पेपर लें।

स्टेप 2 फिर कलर्ड रिबन, ग्लू, टेप, स्कैच पेन, स्टैपलर भी रख लें।

स्टेप 3 अब चार्ट पेपर को मोड़कर कार्ड की शेप में काट लें।


स्टेप 4 फिर इस कार्ड को रिबन से या चार्ट पेपर से बने फ्लावर्स डिजाइन से नीचे कॉर्नर और ऊपर कॉर्न में डेकोरेट करें। फिर बीच में थोड़ी थोड़ी जगह छोड़ कर कट कर दें। इसमें पते का भी डिजाइन जरूर क्यूट कर ग्लू से चिपका लें।

स्टेप 5 आप चाहें तो चार्ट पेपर को फूल, बटरफ्लाई या हार्ट शेप में भी डेकोरेट कर सकते हैं। अब चार्ट पेपर के ऊपर कुछ अच्छा सा मैसेज यानी संदेश लिखें।

Note:आप चाहें तो न्यू इयर कार्ड के पीछे की तरफ लिखें। इस स्टेप्स से बनकर तैयार हो जाएगा ग्रीटिंग्स कार्ड।

अंब्रेला डिजाइन ग्रीटिंग्स कार्ड ऐसे बनाएं (How to make Umbrella design Greetings Card)

सामग्री

चार्ट पेपर

कलर्ड पेपर

स्टोन (स्टेशनरी दुकान पर उपलब्ध)

स्कैच कलर

ग्लू टेप

स्टैपलर

कैंची

पेपर कटर

ऐसे बनाएं अंब्रेला डिजाइन ग्रीटिंग्स में

स्टेप 1- नए साल पर अंब्रेला डिजाइन ग्रीटिंग बनाने के लिए सबसे पहले चार अलग अलग कलर पेपर शीट लें।

स्टेप 2- कार्ड शीट पर अंब्रेला का डिजाइन बना लें और उसे पेपर कटर या कैंची की मदद से अंब्रेला की शेप में कट कर लें।

स्टेप 3- अब तीन कलर पेपर लें और कोई भी डिजाइन के फ्लावर्स का स्केच बना लें और फिर फूल के डिजाइन में ही कट कर लें।

स्टेप 4- अब इन सभी को एक एक करके ग्लू की मदद से एड कर लें। ध्यान रखें इन्हें अंब्रेला की शेप में एड करना हैं।

Umbrella Design Greeting Card

स्टेप 5- अब इसके ऊपर ग्लू की मदद से स्टोन चिपका दें। ऐसे ही आपका ग्रीटिंग्स कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

Note: आप चाहें तो अंब्रेला के टॉप पर या लास्ट एंड पर हैप्पी न्यू ईयर 2023 (Happy New Year 2023) लिख सकते हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story