×

Kitchen Hacks : आटे और डिटर्जेंट से करें बर्तनों की सफाई, मिनटों में साफ होगी चिकनाई

Kitchen Hacks : किचन में जब हम रोजाना बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं तब उन पर लगातार तेल और मसाले की वजह से चिकनाई जमने लग जाती है। इस चिकनाई को आसान से तरीके से हटाया जा सकता है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 2 Jan 2024 8:30 AM IST (Updated on: 2 Jan 2024 8:30 AM IST)
Kitchen Hacks
X

Kitchen Hacks (Photos - Social Media)

Kitchen Hacks : हम किचन में जिन बर्तनों का रोजाना इस्तेमाल करते हैं कई बार लगातार इस्तेमाल से उन पर तेल और गंदगी जमने लगती है जिससे एक समय के बाद वह कल नजर आने लगते हैं और हमें उन्हें देखकर अच्छा नहीं लगता है। किसी भी बर्तन से तेल की चिकनाई को साफ करना बहुत ही मुश्किल काम होता है और यह आसानी से निकलते भी नहीं हो जब हम इसे धोने जाते हैं तो यह और भी ज्यादा चिकना पड़ जाता है। कई महिलाओं को हमेशा अपने रसोई को चमक कर रखने की आदत होती है और वह बर्तनों को साफ सुथरा रखना पसंद करती हैं।

रोजाना हम जिन बर्तनों में खाना पकाते हैं उसमें सबसे ज्यादा तवा, कड़ाही और पैन का इस्तेमाल होता है। इन चीजों में तले पर और ऊपर भाग पर तेल मसाले जमा होते जाते हैं जैसे धीरे-धीरे बर्तन पुराने होने लगते हैं। अगर आप भी अपनी रसोई के बर्तनों को साफ रखना चाहती हैं और उस पर जमा हुए तेल और चिकनाई को साफ करना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा शानदार तरीका बताते हैं जिसकी मदद से आपका भी और कढ़ाई की चिकनाई को बिल्कुल साफ कर पाएंगे और यह चमचमाने लगेगी।

लगेगी ये सामग्री

अगर आप अपने बर्तनों से चिकनाई को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गेहूं का आटा, डिटर्जेंट सोप या पाउडर, स्क्रबर और गर्म पानी की आवश्यकता होगी।

how to remove oil and stickiness


ऐसे करें सफाई

यह सारी सामग्री लेने के बाद तवा, कड़ाही और पैन को साफ करने के लिए तवे या पैन को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। जब ये चीजें अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो इसमें आपको डिटर्जेंट पाउडर या फिर सोप कद्दूकस कर के डालना होगा। डिटर्जेंट और साबुन के साथ आपको दो-तीन चम्मच गेहूं का आटा भी लेना होगा और इसे पहले अच्छी तरह से मिक्स करें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से तवा, कड़ाही और पैन पर फैला दें। ताकि यह इस पर अच्छी तरह से चिपक जाए और धीरे-धीरे साफ होने लगे। इन चीजों को अच्छी तरह से फैलाने के बाद आपको इस पर पानी डालना है और चम्मच से रगड़ते हुए गंदगी को साफ करना है। गंदगी साफ करने के लिए आपको स्टील का स्क्रबर लेना होगा। जब आप इसे चारों तरफ फेरेंगे तो लगी हुई गंदगी साफ हो जाएगी। सब कुछ साफ करने के बाद इसे अच्छी तरह से पानी से धो लें और डिश वॉश जेल लगाकर साफ करें।

how to remove oil and stickiness


ऐसे करता है काम

बता दें कि जब डिटर्जेंट और आटा गर्म तवा या पैन पर डलता है तो यह पूरा मिश्रण मिक्स होकर चिपचिपी पैन पर चिपक जाता है। डिटर्जेंट पाउडर एक क्लिनिक एजेंट हैं जिसे पानी डालने के बाद चिकनाई आसानी से साफ हो जाती है। आटा भी गंदगी और चिकनाई में चिपक कर इसे जला देता है। जिसे स्क्रबर से साफ करना आसान हो जाता है।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story