×

How to Sell Old Notes: पुराने नोट या सिक्के का ये नंबर बना देगा आपको धनवान, जानिए क्या जानना है आपके लिए ज़रूरी

How to Sell Old Notes: अक्सर लोगों को कॉइन्स कलेक्शन का शौक होता है यहाँ तक की वो दूसरे देशों की करेंसी भी रखना पसंद करते हैं। वहीँ अगर मामूली सा दिखने वाला नोट आपको अचनाक लाखों दिला दे तो आपको कैसा लगेगा।

Shweta Shrivastava
Published on: 25 April 2023 9:36 PM IST
How to Sell Old Notes: पुराने नोट या सिक्के का ये नंबर बना देगा आपको धनवान, जानिए क्या जानना है आपके लिए ज़रूरी
X
How to Sell Old Notes (Image Credit-Social Media)

How to Sell Old Notes: अक्सर लोगों को कॉइन्स कलेक्शन का शौक होता है यहाँ तक की वो दूसरे देशों की करेंसी भी रखना पसंद करते हैं। वहीँ अगर मामूली सा दिखने वाला नोट आपको अचनाक लाखों दिला दे तो आपको कैसा लगेगा। जी हाँ ये बिलकुल सच है। दरअसल अगर आपके पास 786 नंबर वाला कोई नोट या सिक्का है, तो आप इसे ऑनलाइन नीलामी के लिए रख सकते हैं। इससे आपको 3 लाख रुपये से 4 लाख रुपये आसानी से मिल सकते हैं। 786 नंबर की काफी डिमांड है क्योंकि इसे कई लोग बहुत शुभ मानते हैं।

ये नोट बना देगा आपको मालामाल

पुराने नोटों की आज कोई कीमत नहीं है और ये कबाड़ से कम नहीं है, ऐसा आपको लगता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। कहा भी जाता है कि 'ओल्ड इज गोल्ड' जो इन पुराने नोट और सिक्कों के साथ पूरी तरह से फिट बैठती है क्योंकि कुछ पुराने करेंसी नोट और सिक्के आपको पलक झपकते ही अमीर बना सकते हैं!

सिर्फ हजारों ही नहीं, बल्कि पुरानी करेंसी आपके बैंक बैलेंस में लाखों रुपये जोड़ सकती है। पुराने नोटों और सिक्कों से कई लोग पहले ही अपना नसीब बना चुके हैं और अगर आप भी सही तरीका जानते हैं तो आप भी करोड़पति बन सकते हैं। आपको केवल ये पता लगाना है कि आपके पास कोई पुरानी मुद्रा है या नहीं।

अगर किसी व्यक्ति के पास 1, 5, 10, 20, 50, 100 या 2000 रुपये हैं जिन पर 786 अंक अंकित हैं, तो वो उन नोटों के बदले में आसानी से लाखों रुपये प्राप्त कर सकते हैं। इससे भी अच्छी बात ये है कि आपको अपने घर से बाहर कदम भी नहीं रखना है। और आपका ये सिक्का या नोट बिक भी जायेगा और इसके पैसे आसानी से आपके बैंक कहते में आ जायेंगे। लेकिन याद रखियेगा इसमें आपको सावधानी भी बरतनी होगी क्योंकि फ्रॉड लोग हर तरफ मौजूद हैं। इसलिए आप इसे बेचते समय सत्रक रहे।

इसके लिए बस आपके पास इस तरह का नोट या सिक्का और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। ऐसे नोट या सिक्के Olx, Quikr, eBay जैसी वेबसाइट्स से खरीदे जाते हैं। इस नोट या सिक्के को ईबे पर कैसे बेचा जाए आइये जानते हैं।

Www.ebay.com पर जाएं
होम पेज पर, विक्रेता के रूप में पंजीकरण करें
अपने कॉइन या नोट की स्पष्ट तस्वीर लें और इसे वेबसाइट पर अपलोड करें।
आपका विज्ञापन उन लोगों को दिखाई देगा जो ईबे पर पुराने नोट और सिक्के खरीदने में रुचि रखते हैं।
इसके बाद वो आपसे संपर्क करेंगे आपको पूरी सावधानी के साथ बातचीत करनी होगी जिससे आप किसी फ्रॉड में न फंसे।

नोट: इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी रिपोर्टों के आधार पर तैयार की गयी है। न्यूज़ट्रैक इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story