TRENDING TAGS :
Speech Therapy: क्या है स्पीच थेरेपी, इस सुपरस्टार की बदल दी जिंदगी
Speech Therapy In Hindi: स्पीच थेरेपी एक उपचार है, जिसका उपयोग संचार कौशल को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।
Speech Therapy Kya Hai: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने एक्शन फिल्मों और डांस की वजह से चर्चा में रहते हैं। उनके फिल्मों के डायलॉग्स फैंस को मुंहजबानी याद रहते हैं। एक्टर शानदार तरीके से अपने डायलॉग की डिलीवरी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा भी था, जब ऋतिक को बोलने में तकलीफ होती थी। यानी वह बचपन में बोलते समय हकलाने लगते थे। जिस वजह से स्कूल के बच्चे उन्हें चिढ़ाया करते थे। ऋतिक को फिल्म में ही अपना करियर बनाना था, इसलिए उन्होंने अपनी इस तकलीफ पर खूब काम किया और इस प्रॉब्लम से निजात पाई। आइए जानते हैं आखिर ऋतिक ने किस तरह अपने हकलाने पर काबू पाया।
ऋतिक ने ली थी इस थेरेपी की मदद
ऋतिक रोशन बचपन में हकलाने की समस्या से जूझ रहे थे। आखिर में उन्होंने अपनी इस स्पीच प्रॉब्लम (Speech Problem) से तंग आकर थेरेपी लेनी शुरू कर दी, ताकि इस समस्या से छुटकारा पाया जा सके। इस थेरेपी का नाम स्पीच थेरेपी (Speech Therapy) है। वह घंटों अभ्यास किया करते थे, जिसकी मदद से उनकी हकलाने की समस्या दूर हुई थी। आइए जानते हैं क्या है स्पीच थेरेपी और ये किन-किन लोगों के लिए है।
क्या है स्पीच थेरेपी (What Is Speech Therapy)
स्पीच थेरेपी एक उपचार है, जिसका उपयोग संचार कौशल को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। इसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार की भाषण कठिनाइयों वाले बच्चों को उनके कम्यूनिकेशन (Communications) और लैंग्वेज एबिलिटीज (Language Abilities) में सुधार करने में मदद करना है। यह थेरेपी स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट (Speech-Language Pathologists- SLP) द्वारा किया जाता है, जिन्हें अक्सर स्पीच थेरेपिस्ट के रूप में जाना जाता है।
किस तरह थेरेपी करती है मदद
स्पीच थेरेपी (Speech Therapy) आपको अपने विचार व्यक्त करने और यह समझने में मदद करती है कि दूसरे लोग आपसे क्या कह रहे हैं। यह आपकी याददाश्त और समस्याओं को हल करने की क्षमता जैसे स्किल में भी सुधार करने में मदद कर सकता है।
स्पीच थेरेपी किसके लिए है
अगर आपकी बोलने या प्रभावी ढंग से संवाद करने की क्षमता को कोई चीज प्रभावित कर रही है तो इस थेरेपी की मदद ली जा सकती है। यह बच्चे या बड़ों दोनों के लिए ही है। बोलने या इससे संबंधित कोई परेशानी होती है तो उसका इलाज स्पीच थेरेपी (Speech Therapy) की मदद से कर सकते हैं। इसके जरिए उन शिशुओं, जिनको खाना खाने या निगलने में परेशानी होती है, उनका भी उपचार किया जा सकता है।
इसके अलावा इस थेरेपी से जिन बच्चों में सीखने में सामान्य परेशानी, अटकना, कुछ उच्चारण करने में परेशानी, सुनने में समस्या, हकलाना, डिस्लेक्सिया, आवाज से संबंधित परेशानी, हल्के गूंगेपन आदि समस्या में भी मदद मिलती है।