×

Hug Day Importance: 12 फरवरी को है हग डे, क्यों स्पेशल है ये दिन, ऐसे करें पार्टनर को विश

Hug Day 2025 Message: हग डे के मौके पर न केवल अपने पार्टनर को गले लगाकर बल्कि मैसेज और विशेज भेजकर भी स्पेशल फील कराया जा सकता है। यहां से आप अपने साथी के लिए मैसेज चुन सकते हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 11 Feb 2025 2:40 PM IST
Hug Day Importance: 12 फरवरी को है हग डे, क्यों स्पेशल है ये दिन, ऐसे करें पार्टनर को विश
X

Hug Day 2025 (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Hug Day 2025: इन दिनों वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है और कल प्यार के सप्ताह का छठवां दिन है यानी हग डे (Hug Day)। इस दिन सभी प्यार करने वाले लोग अपने प्रेमी और पार्टनर को लगे लगाते हैं और उन्हें प्यार की झप्पी देते हैं। क्योंकि इससे सुकून और सुरक्षा की भावना का एहसास होता है। क्या आप जानते हैं पार्टनर को हग करने से आपका हार्ट हेल्थ (Heart Health) भी बूस्ट होता है। इससे कोर्टिसोल लेवल कम होता है, जिसे स्ट्रेस हॉर्मोन के नाम से भी जाना जाता है। केवल इतना ही नहीं इससे मूड बेहतर होता है और गुस्से की भावना कम हो जाती है।

हग डे के मौके पर न केवल अपने पार्टनर को गले लगाकर बल्कि मैसेज और विशेज (Hug Day Wishes And Messages) भेजकर भी स्पेशल फील कराया जा सकता है। हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने साथी को ब्लश करवा सकते हैं।

हग डे विशेज, कोट्स हिंदी में (Hug Day Wishes, Messages And Quotes In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1- देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस मैं,

जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्मे,

तेरा साथ चाहता हूं,

तेरा हाथ चाहता हूं,

बांहों में तेरी रहना,

मैं दिन रात चाहता हूं।

हैप्पी हग डे 2025!

2- लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो,

शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो।

हैप्पी हग डे डियर!

3- एक ही तमन्ना एक ही आरजू

बांहों की पनाह में तेरे

सारी जिन्दगी गुजर जाए।

Happy Hug Day Love!

4- सिर्फ एक बार गले लगाकर,

मेरे दिल की धड़कन सुन

फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।

हैप्पी हग डे डियर!

5- कोई कहे इसे जादू की झप्पी,

कोई कहे इसे प्यार।

मौका खूबसूरत है,

आ गले लग जा मेरे यार।

हैप्पी हग डे!

6- तुम गले मिले तो ऐसे लगा

जैसे पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो

शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो।

Happy Hug Day 2025!

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

7- बातों-बातों में दिल ले जाते हो,

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,

अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो

लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो।

हैप्पी हग डे!

8- रोमियो ने जैसे जूलिएट को,

लैला ने जैसे मजनू को,

हीर ने जैसे रांझा को,

लगाया था गले प्रिय,

तुम भी मुझे बस उसी तरह गले से लगा लो प्रिय।

हैप्पी हग डे 2025!

9- तेरी मोहब्बत की तलब थी

तो हाँथ फैला दिये हमने

वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी

दुआ नहीं मांगते!

हैप्पी हग डे डियर!

10- मौका भी है मौसम भी

हुस्न तेरा बेताब भी है

आ करीब सीने से लगा लें

गले मिल सारे गम भुला लें!

हैप्पी हग डे डियर!

11- अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,

सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,

दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए,

आज तो अपने सीने में मुझे उतर जाने दो।

Happy Hug Day Dear!

12- बांहों के दरमियां दो प्यार मिल रहे हैं...

हैप्पी हग डे!

13- बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे,

सीने से लगा लो तुम,

अब चाहत अधूरी न रहे।

Happy Hug Day 2025!

14- कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों के माध्यम से

व्यक्त करने के लिए गले लगाना बेहतर है।

हैप्पी हग डे डियर!

15- मन ही मन करती हूं बातें

दिल की हर एक बात कह जाती हूं।

एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना

यही हर बात कहते-कहते रूक जाती हूं।

Happy Hug Day 2025!



Shreya

Shreya

Next Story