×

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने खोला अपनी शतकीय पारी का राज, इस खिलाड़ी का बल्ला बना लकी चार्म

Abhishek Sharma First T20I Century: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में 100 रन बनाए।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 9 July 2024 11:30 AM IST (Updated on: 9 July 2024 11:30 AM IST)
IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने खोला अपनी शतकीय पारी का राज, इस खिलाड़ी का बल्ला बना लकी चार्म
X

Abhishek Sharma (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Abhishek Sharma Century: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने बीते दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs ZIM 2nd T20I) के दूसरे मैच में 100 रनों से जीत हासिल की। इस जीत में टीम के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का अहम रोल रहा। उन्होंने इस मुकाबले में 47 गेंदों में 100 रन बनाए। ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक (Abhishek Sharma First T20I Century) रहा। अभिषेक की इस पारी के बदौलत भारत ने 20 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 234 रन बनाए। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को 134 रनों पर ही समेट दिया। जीत के बाद भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का सीक्रेट लोगों के साथ शेयर किया।

अभिषेक ने बताया आक्रामक बल्लेबाजी का राज

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

पहले मैच में जिम्बाब्वे से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे मैच में वापसी करके सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहला और डेब्यू मैच अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के लिए भी कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने दूसरे मुकाबले में ही कमबैक किया और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस मैच में बाएं हाथ के बल्‍लेबाज 47 गेंदों में 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मैच के बाद उन्होंने अपनी 'आतिशी पारी' का राज खोला।

इस खिलाड़ी के बल्ले ने दिया साथ

बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बताया कि उन्होंने टीम इंडिया के युवा कप्तान के बल्ले से ये शानदार पारी खेली थी। बता दें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं। अभिषेक और शुभमन गिल काफी पुराने दोस्त हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अभिषेक ने कहा, अंडर-14 से ही ऐसा चला रहा है। जब भी मैं उसके बैट से खेला हूं, अच्छा हुआ है। मैं सबको बताना चाहता हूं कि आज भी मैंने शुभमन गिल के बैट से खेला। जो कि बहुत मुश्किल से मिला मुझे, वो आसानी से बैट देता भी नहीं है। ये मेरे लिए लास्ट ऑप्शन रहता है, जब मुझे लगता है कि कमबैक के लिए उसके बैट से खेलना पड़ेगा। इसलिए शुभमन को स्पेशल थैंक्स। जिसने मुझे अपना बैट दे दिया और टाइम पर दिया। ये मेरे और टीम के लिए बहुत जरूरी इनिंग थी।



Shreya

Shreya

Next Story