TRENDING TAGS :
Virat Kohli Watches: विराट कोहली के पास है एक्सपेंसिव घड़ियों का खजाना, केवल कलेक्शन की 5 वॉच की कीमत जानकर भी उड़ जाएंगे होश
Virat Kohli Watches: विराट महंगी घड़ियों के भी बेहद शौकीन हैं और उनके पास दुनिया के महंगे से महंगे ब्रांड्स की घड़ियां मौजूद हैं।
Virat Kohli Watches (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Virat Kohli Expensive Watch Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। वह उन इंडियन क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिनके कपड़े से लेकर जूते तक उनकी आलीशान जिंदगी का परिचय देते हैं। विराट महंगी घड़ियों के भी बेहद शौकीन हैं और उनके पास दुनिया के महंगे से महंगे ब्रांड्स की घड़ियां मौजूद हैं। आज हम आपको उनके कलेक्शन की 5 घड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत जान आपकी आंखें फटी रह जाएंगी।
विराट कोहली का लग्जरी वॉच कलेक्शन (Virat Kohli Luxury Watches)
किंग कोहली जितनी महंगी घड़ियां पहनते हैं, उतने में कई महंगी गाड़ियां आ जाएंगी और आलीशान घर तैयार हो जाएगा। ये रहीं उनके कलेक्शन की कुछ सबसे महंगी घड़ियां-
1- रोलेक्स डेटोना रेनबो एवरोज गोल्ड (Rolex Daytona Rainbow Everose Gold)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
रोलेक्स डेटोना रेनबो एवरोज गोल्ड वॉच विराट कोहली की सबसे महंगी घड़ियों में से एक है। यह असाधारण घड़ी 36 बैगुएट-कट हीरों से सुसज्जित है। इसमें Rainbow के रंग के स्टोन्स के साथ एक बेजल है जो लाइट के संपर्क में आने पर चमकता है। बात करें इसकी कीमत की तो यह घड़ी करीब 4.6 करोड़ रुपये में आती है।
2- पटेक फिलिप परपेचुअल कैलेंडर ग्रीन (Patek Philippe Perpetual Calendar Green)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
2011 में पेश किया गया पटेक फिलिप परपेचुअल कैलेंडर ग्रीन भी विराट कोहली के शानदार वॉच कलेक्शन में शामिल है। इस घड़ी को प्लैटिनम से तैयार किया गया है और इसमें एक आकर्षक हरे कलर का डायल है। विराट कोहली इसे पहने कई बार स्पॉट किया गया है। अब बात करते हैं पटेक फिलिप परपेचुअल कैलेंडर ग्रीन की कीमत की तो यह घड़ी करीब 2 करोड़ रुपये में आती है।
3- प्लैटिनम पटेक फिलिप ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन (Platinum Patek Philippe Grand Complication)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
प्लैटिनम पटेक फिलिप ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन भी विराट कोहली के असाधारण और सबसे महंगी घड़ियों में से एक है। इसकी कीमत करीब 2.6 करोड़ रुपये है।
4- रोलेक्स डेटोना व्हाइट डायल (Rolex Daytona White Dial)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
विराट कोहली के एक्सपेंसिव वॉच कलेक्शन की अगली महंगी घड़ी है, रोलेक्स डेटोना व्हाइट डायल। इसमें काले सबडायल के साथ एक सफेद डायल है। इसकी कीमत 3.2 करोड़ रुपये है।
5- ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर (Audemars Piguet Royal Oak Perpetual Calendar)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर, विराट कोहली के कलेक्शन की सबसे शानदार घड़ियों में से एक है। 2006 में पेश की गई ये घड़ी स्टेनलेस स्टील और प्लैटिनम से निर्मित की गई है और 38 रत्नों से सुसज्जित है। इस घड़ी की कीमत भी करोड़ में है। घड़ी की मार्केट में कीमत 1.2 करोड़ रुपये है।