×

Wedding Dress Ideas: Bestie की शादी में दिखना है हॉट डीवा, सारा तेंदुलकर के इन आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन

Indian Dress Ideas For Bestie Wedding: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर फैशन के मामले में बॉलीवुड के स्टार किड्स से भी आगे हैं। आप अपनी बेस्टफ्रेंड की शादी के लिए उनकी ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 8 Dec 2024 8:18 AM IST
Wedding Dress Ideas: Bestie की शादी में दिखना है हॉट डीवा, सारा तेंदुलकर के इन आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन
X

Wedding Dress Ideas (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Wedding Dress Inspo: इस वेडिंग सीजन (Wedding Season) अगर आपकी भी बेस्टी शादी करने जा रही है और आपको उसकी शादी में सबसे ग्लैमरस और हॉट नजर आना है तो आप सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सारा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी (Sachin Tendulkar) हैं, जो अपनी खूबसूरती और फैशन को लेकर अक्सर चर्चा में छाई रहती हैं। वह अपने इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक को बेहद अच्छी ढंग से कैरी करना जानती हैं। सारा कई मौकों पर अपने स्टनिंग इंडियन लुक (Sara Tendulkar Stunning Looks) से सबके होश उड़ा चुकी हैं। आज हम आपके लिए उनके टॉप 3 एथनिक लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनी बेस्टी की शादी में पहना जा सकता है। आइए देखें इन्हें।

सारा तेंदुलकर के खूबसूरत इंडियन लुक्स (Sara Tendulkar Indian Looks)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आप सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की तरह अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में सिक्विन लहंगा कैरी कर सकती हैं। सिक्विन साड़ी-लहंगा इस समय काफी ट्रेंड में भी है। सारा ने यह लहंगा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कैरी किया था, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत दोनों ही नजर आई थीं। अगर आपका भी इरादा सबसे सुंदर लगने का है तो फिर इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। मिनिमल जूलरी के साथ यह लुक खूब खिलेगा।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) इस शरारा सेट में नजर आई थीं, जो कि शादी के लिए भी एक शानदार आउटफिट है। आप अगर अपनी दोस्ती की शादी में कुछ ग्लैमरस लेकिन कंफर्टेबल कैरी करना चाहती हैं तो फिर इस ऑप्शन पर विचार कर सकती हैं। आप अपने हिसाब से इस ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

वहीं, अगर आपकी दोस्त अपनी शादी में रेड लहंगा (Red Lehenga) कैरी नहीं कर रही है तो फिर आप इस रेड लहंगे पर भी विचार कर सकती हैं, जिसे पहनने के बाद आपसे किसी की भी नजरें नहीं हटेंगी। ये इसलिए नहीं कि किसी और की शादी मेें आपने रेड कलर का लहंगा चुना, बल्कि इसलिए क्योंकि इसे पहनने के बाद आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। इस लहंगे में सारा तेंदुलकर की तस्वीरें सामने आने के बाद आग की तरह वायरल हो गई थीं और यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे।

उम्मीद है ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा हो और आपको अपनी बेस्टी की शादी के लिए आपका परफेक्ट आउटफिट भी मिल गया हो।



Shreya

Shreya

Next Story