TRENDING TAGS :
Apoorva Mukhija Controversy: रणवीर और समय रैना के बाद इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा की बढ़ीं मुश्किलें, जानें कौन हैं रिबेल किड
Apoorva Mukhija Controversy: सोशल मीडिया पर द रिबेल किड को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वजह है इंडियाज गॉट लेटेंट का हालिया एपिसोड और उनके भद्दे कमेंट। आइए जानते हैं कौन हैं द रिबेल किड।
Apoorva (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Who Is The Rebel Kid: स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना (Samay Raina) के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India’s Got Latent) का हालिया एपिसोड काफी विवादित रहा। इस एपिसोड के ऑन एयर होने के बाद समय के साथ ही रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) के खिलाफ FIR कर दी गई है। साथ ही सरकार के दखल के बाद इसे यूट्यूब से भी हटा दिया गया है। विवाद की वजह थी एक प्रतिभागी से माता-पिता के यौन जीवन से जुड़ा सवाल पूछा जाना और दीपिका के डिप्रेशन का मजाक बनाना। हालांकि इसके अलावा भी एपिसोड की कई चीजें लोगों को खटकने लगीं।
लेटेस्ट एपिसोड में जो कुछ हुआ उसके खिलाफ पूरे देशभर में आक्रोश फैला हुआ है। सोशल मीडिया पर द रिबेल किड (The Rebel Kid) के नाम से पहचानी जाने वाली अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, इन्होंने शो में कंटेस्टेंट से न केवल मां के प्राइवेट पार्ट का जिक्र किया बल्कि एक कंटेस्टेंट से अपने होने वाले पार्टनर के प्राइवेट पार्ट को लेकर भी अश्लील बातें कीं। जिसके बाद लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। आइए जानते हैं सुर्खियों में छाई हुईं रिबेल किड हैं कौन।
कौन हैं अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija Kon Hai)?
इंडियाज गॉट लेटेंट के हालिया एपिसोड के बाद चर्चा में आईं अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) एक मशहूर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्हें द रिबेल किड के नाम से जाना जाता है। इन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को कलेशी औरत बताया है। अपूर्वा के इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि यूट्यूब पर भी उनका एक चैनल है, जिस पर करीब साढ़े लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
पढ़ाई की बात करें तो उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री (Apoorva Mukhija Education Qualification In Hindi) है। एपिसोड में अपूर्वा ने खुलासा किया कि उन्होंने कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उनके परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है। उनकी मां अंबाला कैंट में टीचर की नौकरी करती हैं।
कितनी अमीर हैं अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija Total Net Worth)
बात करें अपूर्वा मखीजा की संपत्ति की तो वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब दोनों ही प्लेटफॉर्म से अच्छी खासी कमाई (Apoorva Mukhija Income) करती हैं। हालांकि ऑफिशियल तौर पर उनकी कमाई का ब्यौरा नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी कुल संपत्ति 70 से 80 लाख रुपये (Apoorva Mukhija Ki Sampatti) होने का दावा किया गया है। साथ ही बताया गया है कि वह ब्रांड्स के साथ कोलैब और अपने कंटेंट से लाखों की कमाई करती हैं।